लखनऊ। अतुल सुभाष ने सुसाइड से पहले बनाए डेढ़ घंटे के वीडियो में अपनी पत्नी और ससुराल वालों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया। इस मामले की जांच करने के लिए बेंगलुरु पुलिस की एक टीम जौनपुर पहुंच गई है। वहीं अतुल सुभाष के ससुराल वाले देर रात में घर में ताला लगाकर कही चले गए हैं।
घर से निकली निशा सिंघानिया
निकिता सिंघानिया की मां निशा सिंघानिया और उनका साला रात के अंधेरे में अपने घर पर ताला लगाकर जाती हुई दिखाई दी। इस दौरान वह मीडिया के सवालों से बचती दिखी। अतुल की सास निशा सिंघानिया का वीडियो भी सामने आया है। वह रिपोर्टर के हाथ जोड़ रही हैं, लेकिन किसी भी सवाल का जवाब देने से बच रही है। अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया की मां और भाई जौनपुर शहर कोतवाली से महज 100 कदम की दूरी पर खोवामंडी में रहते हैं। यहीं नहीं उनकी कपड़ों की भी दुकान है। निशा सिंघानिया घर से निकली और बाइक पर बैठकर चली गई।
ससुरालवालों को ना आने दिया जाए
इससे पहले निकिता की मां ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा उनकी बेटी और परिवार पर लगाए गए उत्पीड़न के सभी आरोपों झूठे है। उन्होंने कहा, “ये जो आरोप लगे हैं, सारे निराधार है। मैं सारे सबूत दुनिया के सामने रखूंगी। अतुल सुभाष ने अपना फ्रस्ट्रेशन हम पर निकाला है। मेरी बेटी कभी किसी को आत्महत्या के लिए नहीं उकसा सकती। अतुल सुभाष ने सुसाइड से पहले जो वीडियो बनाया, उसमें कहा कि उनकी मौत के बाद पत्नी और उसके परिवार को उनके शव के पास न आने दिया जाए।
अस्थियों को विसर्जित न करें
अतुल ने अपने परिजनों से कहा कि जब तक उनका उत्पीड़न करने वालों को सजा नहीं मिल जाती, तब तक उनकी अस्थियों का विसर्जन ना किया जाए। न्याय की मांग करते हुए अतुल ने अपने परिवालों से कहा कि अगर उनका उत्पीड़न करने वालों को सजा नहीं मिलती है तो वे मेरी अस्थियों को अदालत के बाहर गटर में बहा दें।