Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • Steal: अमीरो के घर चोरी करने वाले चोर को पकड़ा, 12 से ज्यादा आलीशान होटलों को बनाया निशाना

Steal: अमीरो के घर चोरी करने वाले चोर को पकड़ा, 12 से ज्यादा आलीशान होटलों को बनाया निशाना

लखनऊ। बीते दिनों गोरखपुर में स्थित होटल Courtyard By Marriott से लाखों रुपये के गहने और कैश चोरी की खबर सामने आई। इस मामले में गोरखपुर पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है जो केवल फाइव स्टार या लग्जरी होटलों में ही चोरी की घटना को अंजाम देता था। ये चोर पिछले 24 […]

Advertisement
Steal
  • December 12, 2024 9:18 am IST, Updated 2 months ago

लखनऊ। बीते दिनों गोरखपुर में स्थित होटल Courtyard By Marriott से लाखों रुपये के गहने और कैश चोरी की खबर सामने आई। इस मामले में गोरखपुर पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है जो केवल फाइव स्टार या लग्जरी होटलों में ही चोरी की घटना को अंजाम देता था। ये चोर पिछले 24 साल में 2 दर्जन बड़े होटलों में चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है।

लाखों के गहने और कैश चुराए

पिछले महीने ही उसने जिले के एक जाने-माने होटल से लाखों के गहने और कैश को चुराया था। पहली बार गोरखपुर पुलिस ने किसी चोर को पकड़ने के लिए ‘OS-INT’ तकनीक का इस्तेमाल किया। इस घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो पुलिस के कान खड़े हो गए। इतने बड़े होटल में चोरी होना कई तरह के सवाल खड़ा करता है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने चोर की तलाश शुरू कर दी। चोर को पकड़ने के लिए कई सीसीटीवी खंगाले गए। मुखबिरों को सक्रिय किया। चोर के लिए हाइटेक तकनीक अपनाई।

तिलक कार्यक्रम में की चोरी

तब जाकर चोर को गिरफ्तार किया गया। पता चला कि वो दोबारा गोरखपुर में चोरी करने आया था। चोरी की पहचान जयेश रावजी सेजपाल नाम से हुई है। वो पहले भी देश के अलग-अलग हिस्सों में ऐसे ही चोरी की कर चुका है। गोरखपुर पुलिस को 16 नवंबर को एक शिकायत मिली, जिसके मुताबिक होटल Courtyard By Marriott में तिलक कार्यक्रम के दौरान एक बड़ी चोरी को अंजाम दिया गया। चोरी हुए सामान की कीमत 10 लाख बताई गई।

कमरे से चुराए कीमती गहने

इस मामले में आलोक रुंगटा ने बताया कि उनके भतीजे का तिलक कार्यक्रम 16 नवंबर को था। जिसके लिए उन्होंने गोरखपुर के सबसे बड़े पांच सितारा होटल को बुक करवाया था। इसी दौरान किसी ने घात लगाकर रिसेप्शन में फोन करके उनके कमरे की मास्टर Key मांग ली। फिर कमरे को खोलकर वहां रखे कीमती सामान को चुराया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी। जिसमें पुलिस को बताया कि कुछ कीमती आभूषण और कुछ कैश चोरी हुआ है।


Advertisement