Thursday, December 12, 2024

Cheated: महंगे शौक के लिए लोगों से ठगे लाखों रुपए, पुलिस ने भेजा जेल

लखनऊ। वर्तमान समय में ठगों ने लोगों को चूना लगाकर रुपए ठगने के कई तरीको को अपनाना शुरू कर दिया हैं। साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़ रहे है। जिनको बढ़ता देख पुलिस भी सतर्क हो गई है और आरोपियों को एक-एक कर गिरफ्तार कर रही है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के कौशांबी से आया है।

नौकरी दिलाने का लालच दिया

जहां लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने का लालच देकर लाखों की ठगी की गई। विदेश में रोजगार का लालच देने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में बेरोजगारों को विदेश में नौकरी देने के नाम पर लाखों रुपए लुटे गए। इस घटना को अंजाम देने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 24 पासपोर्ट, कारतूस, अवैध तमंचा, कार और 6800 कैश बरामद किए है। सभी वस्तुओं को जब्त करने के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।

लालच देकर ठगे लाखों रुपए

जानकारी के मुताबिक शातिर ठग की पहचान रेहान उल्ला के नाम हुई है। जो करारी थाना के अमीनपुर संवरो गांव का निवासी है। आरोपी अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए लोगों को विदेश भेजने के नाम पर पैसे ठगता था। लोगों को विदेश भेजने के झूठे सपने दिखाता था। बताया जा रहा है कि शातिर आरोपी के खिलाफ करारी थाने में तीन मुकदमें पहले से ही दर्ज हैं। आरोपी लंबे समय से फरार था। बुधवार को किसी ने आरोपी की सूचना दी।

बरामद किए कई सामान

सूचना मिलने पर करारी पुलिस ने किनहाई नदी के पास से आरोपी को धर लिया। जिसके पास से पुलिस को 1 तमंचा, दो मोबाइल फोन, जिंदा कारतूस, 6800 रुपये कैश और मारूती सुजुकी रिट्ज कार को बरामद कर लिया है।

Latest news
Related news