Friday, September 20, 2024

यूपी: दोषसिद्धि मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंचे अब्दुल्ला आजम, SC सुनवाई को तैयार

लखनऊ। सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने दोषसिद्धि मामले में सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुरादाबाद कोर्ट से तय की गई 2 वर्ष की सजा पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है। जिसके बाद अब्दुल्ला आजम ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अब्दुल्ला आजम खान ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले की समीक्षा करने की मांग की है। इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार हो गया है।

पहले भी किया था रुख

बता दें कि इससे पहले भी अब्दुल्ला ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था लेकिन उस वक़्त SC ने इलाहाबाद हाईकोर्ट जाने को कहा था लेकिन अब सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। गौरतलब है कि 15 साल पुराने मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद 2 साल कैद की सजा मिलने पर अब्दुल्ला आजम की विधायकी रद्द कर दी गई थी।

ये था मामला

यूपी विधानसभा सचिवालय ने अब्दुल्ला आजम की सीट को रिक्त घोषित कर दिया था क्योंकि फरवरी 2023 में 15 साल पुराने मामले में मुरादाबाद की एक स्पेशल कोर्ट ने रामपुर की स्वार सीट से सपा विधायक अब्दुल्ला आजम को 2 साल की सजा सुनाई थी।

Latest news
Related news