Friday, November 22, 2024

यूपी: न्यायिक जांच आयोग की टीम आज पहुंचेगी प्रयागराज, काल्विन हॉस्पिटल में बढ़ाई गई सुरक्षा

लखनऊ। अतीक-अशरफ हत्याकांड मामले में गठित न्यायिक जांच आयोग की टीम प्रयागराज पहुंचेगी। इसे लेकर सुरक्षा- व्यवस्था के ख़ास इंतजाम किए गए है। काल्विन हॉस्पिटल की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बात दें कि पूर्व न्यायमूर्ति अरविंद कुमार त्रिपाठी, पूर्व डीजीपी सुबेश और पूर्व जज बृजेश कुमार आज काल्विन हॉस्पिटल पहुंचेगे। अतीक-अशरफ हत्याकांड मामले की जांच करने के लिए अरविंद कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोग गठित की गई है।

मारा गया माफिया

गौरतलब है कि 15 अप्रैल को माफिया अतीक और उसके छोटे भाई अशरफ की प्रयागराज में तीन हमलावरों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। पुलिस दोनों भाइयों को प्रयागराज के एक अस्पताल में मेडिकल चेकअप के लिए लेकर जा रही थी। तभी तीन शूटरों ने उन्हें गोलियों से भून डाला, जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 13 अप्रैल को झांसी में UPSTF ने एनकाउंटर में अतीक के बेटे असद को मार गिराया था।

माफिया बेगम अब तक फरार

उमेश पाल हत्याकांड के बाद से माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार है। बेटे असद और पति अतीक की मौत के बाद भी शाइस्ता सामने नहीं आई। वहीं शाइस्ता की गिरफ्तारी को लेकर यूपी पुलिस लगातार प्रयासरत है। अब यूपी पुलिस ने अतीक की पत्नी को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी करनी शुरू कर दी है।

Latest news
Related news