लखनऊ: यूपी के हाथरस से बड़ी दुखद खबर सामने आई है। जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां एक मैजिक वाहन और कंटेनर के बीच जोरदार टक्कर हुई। इस घटना में 7 लोगों की मौत हो गई है. कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है.
घायलों को कराया भर्ती
बता दें कि इस हादसे में घायल सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मथुरा-बरेली मार्ग पर हाथरस जंक्शन के गांव जैतपुर के पास कंटेनर और मैजिक में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में मैजिक सवार सात लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए.
खाई में जा गिरा मैजिक
टक्कर इतनी भीषण थी कि मैजिक वाहन कई बार पलट कर खाई में जा गिरा. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मैजिक की मदद से घायलों को बाहर निकाला। छह लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. अन्य लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां एक महिला की भी मौत हो गई. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग और जिले के अन्य अधिकारी जिला अस्पताल में हादसे की जानकारी जुटा रहे हैं.