लखनऊ। यूपी स्थित गौतमबुद्ध नगर में BAUMA CONEXPO INDIA 2024 आयोजित किया जा रहा है। जिसकी वजह से लिए 10 दिसंबर 2024 से 14 दिसंबर 2024 तक 14 रूट्स को डायवर्ट किया गया है। इस संबंध में लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। इन रुटों को किया डायवर्ड […]
लखनऊ। यूपी स्थित गौतमबुद्ध नगर में BAUMA CONEXPO INDIA 2024 आयोजित किया जा रहा है। जिसकी वजह से लिए 10 दिसंबर 2024 से 14 दिसंबर 2024 तक 14 रूट्स को डायवर्ट किया गया है। इस संबंध में लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।
एडवाइजरी के मुताबिक इमरजेंसी वाहनों को डायवर्जन के दौरान ही पास किया जाएगा। इस तरह रुट्स को किया जाएगा डायवर्ड
चिल्ला रेड लाइट से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले रुट्स को सेक्टर 14ए फ्लाईओवर से गोलचक्कर चौक सेक्टर 15 की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह ट्रैफिक बीएससी मार्ग होकर गन्तव्य की ओर जाएगा।
डीएनडी – एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले वाहनों को रजनीगंधा चौक सेक्टर 16 की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह ट्रैफिक एम०पी०-01 मार्ग और डीएससी मार्ग होकर गन्तव्य तक जाएगा।
कालिन्दी बॉर्डर से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले ट्रैफिक को महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर 37 की ओर डायवर्ट कराया जाएगा। यह ट्रैफिक एम०पी०-03 मार्ग और डीएससी मार्ग होकर जा सकेगा।
सेक्टर 37 से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की और जाने वाले ट्रैफिक को सेक्टर 44 गोलचक्कर से डबल सर्विस रोड पर डायवर्ट कराया जाएगा। यह ट्रैफिक उबल सर्विस रोड होकर डीएससी मार्ग से अपने गन्तव्य को जाएगा।
आगरा से नोएडा की ओर से आने वाला ट्रैफिक जेवर टोल से आगे कस्बा जेवर की और उतरकर साबौता अण्डरपास से खुर्जा बाईपास से जहांगीरपुर होकर गन्तव्य जाएगा।
परीचौक से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर नोएडा की ओर जाने वाले ट्रैफिक को परी चौक से सूरजपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह ट्रैफिक सूरजपुर से ग्रेटर नोएडा वेस्ट होकर गन्तव्य की ओर जाएगा।