Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • Murder: पत्नी के बात करने की आदत से परेशान पति ने किया हमला, पत्थर से कुचलकर उतारा मौत के घाट

Murder: पत्नी के बात करने की आदत से परेशान पति ने किया हमला, पत्थर से कुचलकर उतारा मौत के घाट

लखनऊ। महोबा में मोबाइल पर बात करने को लेकर पति और पत्नी के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने किसी पत्थरनुमा वस्तु से पत्नी की कुचलकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद शव को घर के अंदर बंद कर भाग गया। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। […]

Advertisement
Murder
  • December 9, 2024 7:39 am IST, Updated 3 months ago

लखनऊ। महोबा में मोबाइल पर बात करने को लेकर पति और पत्नी के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने किसी पत्थरनुमा वस्तु से पत्नी की कुचलकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद शव को घर के अंदर बंद कर भाग गया। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलने पर एएसपी, सीओ और पुलिस मौके पर पहुंची।

आरोपी मजदूरी का काम करता था

पुलिस ने परिजनों से इस मामले में पूछताछ की। पुलिस हर पहलू से इस मामले की चांज कर रही है। पुलिस ने आरोपी पति की तलाश के लिए तीन टीमों का गठन किया है। यह वारदात महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के सत्तीपुरा मोहल्ले की बताई जा रही है। पत्नी की हत्या कर शव को लथपथ हालात में घर में बंद कर पति मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर गांव के लोग और परिवार वाले मौके पर पहुंचे। बता दें कि डाक गांव के निवासी महेंद्र यादव अपनी पत्नी और बच्चों के साथ सत्तीपुरा मोहल्ले में दो सालों से किराए के मकान में रहकर मजूरी का काम करता था।

पत्नी को बुरी तरह से कुचल दिया

परिजन मंगल का कहना हैं कि पत्नी मीरा फोन पर अक्सर किसी से लंबी-लंबी बात किया करती थी, जो पति महेंद्र को पसंद नहीं था। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता था। घटना वाले दिन भी पत्नी मीरा किसी से फोन पर बात कर रही थी, इसी बात को लेकर पति महेंद्र भड़का हुआ था। जिसको लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। झगड़ा इस कदर बढ़ा कि पति ने पत्थरनुमा वस्तु से पत्नी पर हमला कर दिया। हमला करने के बाद महिला को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद शव को मकान के अंदर बंद कर फरार हो गया।

मामले की जांच जारी

आरोपी ने अपने बड़े बेटे अरुण को फोन पर बताया कि उसकी मां की मृत्यु हो गई है। इसकी सूचना के बाद गांव वाले औऱ बेटा घर पर पहुंचे तो देखा कि ताला बंद है। जिसकी जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खोला। जहां उन्होंने देखा कि खून से लथपत मीरा का शव पड़ा हुआ था। हत्या किन वजह से की गई है, इसको लेकर परिवार वाले कुछ भी कहने से बच रहे हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।


Advertisement