Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • संभल जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट पेश करने में हो रही देरी, कमिश्नर ने कुछ और दिन का समय मांगा

संभल जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट पेश करने में हो रही देरी, कमिश्नर ने कुछ और दिन का समय मांगा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के संभल स्थित जामा मस्जिद में हुए सर्वे की रिपोर्ट कोर्ट में कब पेश की जाएगी, इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं. उधर, कोर्ट कमिश्नर रमेश राघव आज सोमवार को संभल कोर्ट में पेश हुए। उन्होंने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए सर्वे रिपोर्ट पेश करने के लिए कोर्ट से 15 दिन का […]

Advertisement
  • December 9, 2024 7:16 am IST, Updated 3 months ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के संभल स्थित जामा मस्जिद में हुए सर्वे की रिपोर्ट कोर्ट में कब पेश की जाएगी, इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं. उधर, कोर्ट कमिश्नर रमेश राघव आज सोमवार को संभल कोर्ट में पेश हुए। उन्होंने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए सर्वे रिपोर्ट पेश करने के लिए कोर्ट से 15 दिन का और समय मांगा है. वहीं मस्जिद पक्ष द्वारा इस पर आपत्ति जताई गई है।

आज आएगा कोर्ट का फैसला

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज सोमवार को कोर्ट में मस्जिद सर्वे रिपोर्ट पेश होनी थी लेकिन कोर्ट कमिश्नर ने उनकी खराब सेहत का हवाला देते हुए कोर्ट से 15 दिन का समय मांगा है. कोर्ट शाम 4 बजे तक अगली तारीख का ऐलान करेगा।

हिन्दू पक्ष के वकील ने कहा

यह पूरा मामला संभल के चंदौसी स्थित सिविल कोर्ट का है. इस मामले में कोर्ट कमिश्नर ने कहा कि हमने सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश करने को लेकर उन्होंने कोर्ट से 15 दिन का समय मांगा है. चार-पांच दिन से बुखार था। इसलिए समय मांगा गया है. शाम 4 बजे तक कोर्ट अगली तारीख का ऐलान कर सकता है. रिपोर्ट कितने पेज की होगी और इसमें क्या है, इस सवाल पर कोर्ट कमिश्नर ने कहा कि अभी इस पर कुछ भी कहना उचित नहीं है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस हैं.

मस्जिद पक्ष के वकील बोले

मस्जिद पक्ष के वकील जफर अली ने कहा कि हमने जो सर्वे रिपोर्ट दाखिल की है, उसके लिए और समय मांगने पर हमें आपत्ति है. अब पेश की जाने वाली रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में होगी. फिलहाल किसी को नहीं पता कि इसमें क्या है. हमने दूसरे पक्ष द्वारा मांगे गए समय पर आपत्ति दर्ज कराई है. देखते हैं कोर्ट क्या कहता है. मामले में आगे कोई प्रगति हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद होगी. वकील ने कहा कि हाई कोर्ट में याचिका दायर करने की तैयारी चल रही है. हम हाईकोर्ट जा रहे हैं, हमारी तैयारी चल रही है.


Advertisement