लखनऊ। मेरठ के परतापुर में धर्मपरिवर्तन कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश हो गया है। थाने के पास मकान में बीते दिन दोपहर प्रार्थना सभा आयोजित हुई, जिसमें 50 से ज्यादा लोगों का धर्मातरण कराया जा रहा था। हिंदू संगठन और विहिप के लोगों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर दिया। जिसके बाद इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया
मकान से दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया गया और थाने ले जाया गया है। यह घटना परतापुर थाने के पीछे लगभग 400 मीटर दूरी पर शंकरनगर फेस-2 कॉलोनी का बताया जा रहा है। कॉलोनी निवासी विनीत पास्टर के मकान ने रविवार दोपहर धर्मातरण कराने की सूचना पर हिंदू संगठन के पदाधिकारी पहुंचे और हंगामा मच गया। इसके बाद फोन पर पुलिस अधिकारियों को शिकायत की गई। जिसके बाद परतापुर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी।
50 से ज्यादा लोगों का धर्मातरण
मकान में प्रार्थना सभा कर 50 से ज्यादा लोगों का धर्मातरण कराया जा रहा था। पुलिस ने मकान को घेर लिया और यहां मौजूद लोगों से पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ के बाद 15 लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया। मकान में भारी संख्या में पुलिस ने धार्मिक किताबे, रजिस्टर और धर्मपरिवर्तन के पर्च बरामद किए है। साथ ही धर्मपरिवर्तन से जुड़ा कई सामान भी मिला है। विहिप नेता सर्वेश उपाध्याय ने परतापुर पुलिस को विनीत समेत कई लोगों के खिलाफ धर्मातरण का सिंडिकेट चालने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी।
लोगों की भारी भीड़ आती थी
आस-पास के लोगों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि विनीत के घर हर रविवार दोपहर में लोगों की भारी भीड़ आती थी। यहां पर कहा जाता था कि सत्संग हो रहा है।