Friday, December 27, 2024

Mahakumbh: महाकुंभ में सुरक्षा को लेकर मैदान में उतरे 100 से ज्यादा अधिकारी, जिनमें IPS और PPS

लखनऊ। महाकुंभ को सही तरीके से संपन्न कराने के लिए कई तरह की तैयारियां की गई है। प्रशसान की ओर से भी कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। महाकुंभ को दिव्य, भव्य और सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस अधिकारियों की फौज को मैदान में उतारा गया है। अब तक 77 अफसरों की ड्यूटी महाकुंभ मेले में लगाई गई है।

कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल

इनमें आईपीएस के साथ पीपीएस जैसे कई अधिकारी शामिल हैं। प्रयागराज कमिश्नरेट और जोन एवं रेंज को मिलाया जाए तो राजपत्रित अधिकारियों की कुल संख्या 100 से ज्यादा है। राजपत्रित अधिकारियों में डिप्टी एसपी और उनके ऊपर के रैंक अधिकारी शामिल हैं। मेले में अब तक 19 एडिशनल एसपी की ड्यूटी महाकुंभ में लगाई गई है। वहीं डिप्टी एसपी की संख्या 57 है। इसके अतिरिक्त आईपीएस अफसर को एसएसपी को भी कुंभ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

19 डिप्टी सीएम दे रहे सेवाएं

मेला ड्यूटी के लिए आए अधिकारियों को अलग-अलग महाकुंभ क्षेत्र, कमिश्नरेट व जीआरपी अफसरों के साथ तैनात किया गया है। एडिशनल एसपी में 4 प्रयागराज कमिश्नरेट, 13 मेला क्षेत्र और 2 एसपी रेलवे के निर्देशन में तैनात किया जाएगा। इसी प्रकार डिप्टी एसपी की बात करें तो 40 मेला क्षेत्र, 12 प्रयागराज कमिश्नरेट और पांच जनपदीय जीआरपी में अपनी सेवाएं देंगे। अगर बात प्रयागराज कमिश्नरेट, रेंज व जोन की तो यहां कुल 34 अफसरी की तैनाती की गई हैं। कमिश्नरेट में 12 आईपीएस और 19 डिप्टी एसपी मौजूदा समय में तैनात किए गए हैं।

अफसरों की संख्या 109

इसके अलावा पीएसी में तीन व रेलवे में दो आईपीएस अफसरों को तैनात किया गय हैं। इन सभी को मिला लिया जाए तो मौजूदा समय में महाकुंभ के लिए सेवाएं दे रहे अफसरों की संख्या 100 से ज्यादा है। अफसरों की कुल संख्या 109 है।

Latest news
Related news