Friday, December 27, 2024

ताजमहल की बढ़ाई गई सुरक्षा, अलर्ट मोड पर पर्यटन पुलिस

लखनऊ: अभी हाल ही में ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद खबर मिली की इसके इमारत खतरे में है. जिसको लेकर यहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. इसके अलावा पर्यटन पुलिस भी अलर्ट मोड पर है. बताया जा रहा है कि ताजमहल को तीन इमारतों से खतरा है. इसके अलावा वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर भी खतरे की आशंका जताई गई है.

इन इमारतों से खतरा

दरअसल बम से उड़ाने की धमकी के बाद अब ताजमहल को तीन नई हाईराइज बिल्डिंग से खतरा बताया जा रहा है. ताजमहल में वीवीआईपी टूरिस्टों पर भी हमले की आशंका जताई जा रही है. जिसे देखते हुए सिक्योरिटी प्वाइंट पर 3 नए रूफटॉप एड किया गया है.

पर्यटन पुलिस अलर्ट

बता दें कि ताज सुरक्षा सिक्योरिटी प्लान रिएसिस के बाद पर्यटन पुलिस भी अलर्ट हो गई है. अब खतरे वाली बिल्डिंगों पर भी पर्यटन पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. ताजगंज बसई क्षेत्र में तीन हाईराइज बिल्डिंग चिन्हित की गई है. पहले वीवीआईपी विजिट के दौरान 16 प्वाइंट पर जवान तैनात रहते थे. लेकिन अब खतरे वाली बिल्डिंग चिन्हित होने के बाद 19 सिक्योरिटी प्वाइंट कर दिए गए हैं.

Latest news
Related news