Wednesday, January 15, 2025

Breaking: लोकसभा में अब अवधेश प्रसाद के बगल में नहीं बैठ पाएंगे अखिलेश यादव? सीटिंग अरेंजमेंट से नाराज सपा चीफ

लखनऊ: लोकसभा में नई बैठने की व्यवस्था से अखिलेश यादव नाराज हैं. लोकसभा में अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद को दूसरी पंक्ति में रखा गया है. इससे पहले अवधेश प्रसाद अखिलेश यादव के साथ बैठते थे. Breaking मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब अवधेश प्रसाद की सीट डिंपल यादव के बगल में होगी।

नई व्यवस्था से अखिलेश नाराज

बता दें कि लोकसभा में सीटिंग अरेंजमेंट कथित तौर पर बदल दी गई है. इस वजह से सपा मुखिया नाराज है। नई व्यवस्था के तहत अब अखिलेश यादव फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद के साथ नहीं बैठ सकेंगे. नई व्यवस्था में मैनपुरी सांसद डिंपल यादव और फैजाबाद सांसद की सीटें एक-दूसरे से सटी होंगी. Breaking जानकारी के मुताबिक, इस संबंध में कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से शिकायत की है.

अखिलेश की पिछली सीट पर बैठती हैं डिंपल

18वीं लोकसभा के पहले दिन से ही फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद और अखिलेश यादव एक साथ बैठे नजर आए. Breaking डिंपल अक्सर अखिलेश की पिछली सीट पर बैठी नजर आती हैं।

Latest news
Related news