Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • योगी सरकार की तरफ से 6 दिसंबर को छुट्टी है या नहीं? देख लें सरकारी कैलेंडर

योगी सरकार की तरफ से 6 दिसंबर को छुट्टी है या नहीं? देख लें सरकारी कैलेंडर

लखनऊ: 6 दिसंबर को संविधान के जनक डॉ अंबेडकर की डेथ एनिवर्सरी है, इस वजह से कई राज्यों में सरकार की तरफ से अवकास घोषित की गई है। वहीं यूपी वालों में इसको लेकर कंफ्यूजन है। हालांकि साल 2024 के लिए जारी सरकारी कैलेंडर में 6 दिसंबर की छुट्टी का कोई जिक्र नहीं की गई […]

Advertisement
  • December 5, 2024 7:15 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

लखनऊ: 6 दिसंबर को संविधान के जनक डॉ अंबेडकर की डेथ एनिवर्सरी है, इस वजह से कई राज्यों में सरकार की तरफ से अवकास घोषित की गई है। वहीं यूपी वालों में इसको लेकर कंफ्यूजन है। हालांकि साल 2024 के लिए जारी सरकारी कैलेंडर में 6 दिसंबर की छुट्टी का कोई जिक्र नहीं की गई हुई है।

6 दिसंबर को कोई छुट्टी नहीं

प्रदेश में सरकारी कैलेंडर के मुताबिक 6 दिसंबर को कोई छुट्टी नहीं है। दिसंबर माह में यूपी में 23 और 24 दिसंबर को प्रतिबंधित अवकाश और 25 दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश है. हालांकि सरकार चाहे तो सरकारी आदेश के जरिए छुट्टी की घोषणा कर सकती है, लेकिन अभी तक ऐसे किसी आदेश की जानकारी नहीं थी. इस वजह से कह सकते है कि 6 दिसंबर को बाबा साहब के महापरिनिर्वाण दिवस पर अवकाश नहीं होगा.

सीएम योगी ने दिए जुलूस, सभा आदि आयोजन के निर्देश

सीएम योगी ने 6 दिसंबर के लिए अपने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. सीएम ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में कहा है कि आने वाले 6 दिसंबर को भारतरत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी का महापरिनिर्वाण दिवस है. बाबा साहेब के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए कई संगठनों द्वारा जुलूस, सभा आदि का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए प्रशासन को ख़ास ध्यान देने की जरुरत है।

6 दिसंबर 1956 को मृत्यु

बता दें कि भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने संविधान मसौदा समिति के अध्यक्ष के रूप में संविधान तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की कैबिनेट में कानून और न्याय मंत्री के रूप में उन्होंने कार्यभार संभाला था। दलित समुदाय से आने वाले अंबेडकर भारतीय राजनीति में एक अलग छाप छोड़ चुके हैं। उन्होंने देश में वंचितों के अधिकारों की वकालत की थी। 6 दिसंबर 1956 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था।


Advertisement