Thursday, December 5, 2024

संभल हिंसा वाला इलाका सील, जगह-जगह हो रही सघन जांच

लखनऊ: संभल में हुई हिंसा की जांच जारी है. इसी बीच पुलिस को ऐसे सबूत मिले जिसने जांच की दिशा ही बदल दी. दरअसल, कल पुलिस को मौके से पाकिस्तानी और अमेरिका निर्मित कारतूस के खोल मिले थे. ऐसे में हिंसा वाले इलाके को सील करने के बाद एसआईटी और खुफिया विभाग की टीमें आज सुबह से ही मेटल डिटेक्टर से जांच में जुटी हुई हैं.

ASP और सीओ की मौजूदगी में जांच जारी

फिलहाल, संभल के हिंसा प्रभावित इलाके में एएसपी श्रीशचंद्र और सीओ अनुज चौधरी के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन चल रहा है. संभावना है कि ऐसे कई और सबूत मिल सकते हैं जो जांच में काफी अहम साबित हो सकते हैं. नगर निगम कर्मचारियों के साथ ही खुफिया विभाग की टीमें और पुलिस टीमें भी नालों में जांच कर रही हैं।

पाकिस्तानी कारतूस मिलने से मचा हड़कंप

गौरतलब हो कि पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से 9 एमएम कारतूस का खोखा बरामद होने से पुलिस जांच में एक नया एंगल जुड़ गया है। भारत में नागरिक उपयोग के लिए 9 मिमी हथियारों का उपयोग नहीं किया जाता है। भारत में केवल अर्धसैनिक बलों और पुलिस बलों को ही 9MM पिस्तौलें मिलती हैं।

24 नवंबर को संभल में मचा बवाल

बता दें कि 24 नवंबर को यूपी के संभल जिले में स्थानीय अदालत के आदेश पर शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों में पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. फिलहाल पुलिस ने हिंसा मामले में ढाई हजार से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें से ज्यादातर आरोपी अज्ञात हैं. जिन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, उनमें सपा के संभल से सांसद जिया उर रहमान बर्क और संभल के विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल का नाम भी शामिल हैं.

संभल एसपी का बयान

संभल हिंसा मामले में मौके से पाकिस्तानी कारतूस बरामद होने के बाद संभल एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई का बयान सामने आया है. उन्होंने बताया कि 24 नवंबर को हुई घटना की फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की. इस दौरान जमीन में दबे कुछ गोले बरामद किये गये हैं. एसपी ने बताया कि फोरेंसिक टीम और नगर निगम को घटनास्थल पर फायर किया हुआ पीओएफ 9एमएम 68-26, एफएन स्टार केस मिला है, जिस पर स्ट्राइकर पिन का निशान है। अमेरिका में निर्मित 12 एमएम बोर का कारतूस मिला है। यह एक संवेदनशील मामला है. उन्होंने कहा कि हम घटना के फुटेज में दिख रहे लोगों की पहचान कर रहे हैं.

Latest news
Related news