Thursday, December 5, 2024

संभल के लिए रवाना हुए राहुल-प्रियंका, गाजीपुर में पुलिस ने आगे जाने से रोका, सौंपा नोटिस

लखनऊ: संभल में हिंसा के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज जिले का दौरा करेंगे. इससे पहले कई जिलों में पुलिस अलर्ट है. यूपी पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर, छिजारसी टोल प्लाजा, ब्रजघाट टोल प्लाजा, अमरोहा बॉर्डर, संभल बॉर्डर पर बैरिकेड्स लगा दिए हैं। इस बीच जानकारी मिली है कि राहुल गांधी और प्रियंका फिलहाल गाड़ी में बैठे हुए हैं. दोनों नेता आगे की रणनीति तैयार कर रहे हैं. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ केसी वेणुगोल भी मौजूद हैं. दोनों पुलिस प्रशासन से बात कर रहे हैं. यूपी पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष को नोटिस दिया है.

राहुल गांधी ने कहा अकेले जाने दीजिए संभल

राहुल गांधी ने पुलिस से अनुरोध किया है कि मुझे अकेले जाने दिया जाए. यदि आप नहीं चाहते कि मैं आपकी कार में जाऊं, तो मुझे आप अपनी गाड़ी में लेकर चलिए। हालांकि पुलिस प्रशासन ने अभी तक इसकी इजाजत नहीं दी है.

नेता प्रतिपक्ष के दौरे पर बोलीं डिंपल यादव

सपा सांसद डिंपल यादव ने लोकसभा नेता प्रतिपक्ष के दौरे पर बोली, “कहीं ना कहीं प्रशासन मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है. इसीलिए अब तक हालात सामान्य नहीं हो पा रहे हैं. वे जानते हैं कि एक प्रतिनिधिमंडल जाकर लोगों से मिलेगा तो सच्चाई सामने आ जायेगी. वे चाहते हैं कि जितनी देर होगी, बीजेपी के लिए उतना ही अच्छा होगा.”

अखिलेश यादव ने दी अपनी प्रतिक्रया

संभल मामले पर सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा, “भाजपा सरकार क्या छुपाना चाहती है? समाजवादी पार्टी समेत हर कोई पहले दिन से कह रहा है कि संभल प्रशासन ने जो कुछ भी किया है, वह बीजेपी के इशारे पर किया है. वे किसी भी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को सतर्क नहीं होने दे रहे हैं. “वे क्या छिपाने की कोशिश कर रहे हैं?”

राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहे ये लोग- ब्रजेश पाठक

दूसरी तरफ प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संभल मामले पर कहा, “अफसोस की बात है कि चाहे राहुल गांधी हों या अखिलेश यादव, वे ऐसी घटनाओं को राजनीतिक रंग देने की कोशिश करते हैं। हम नेताओं से अनुरोध करते हैं कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को बिल्कुल भी बिगड़ने न दें। उनके दौरे और अखबारों में बयानों से माहौल खराब हो रहा है. हमारी प्रतिबद्धता उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने की है।’ वहां जिस तरह से पाकिस्तान में बने खोखे मिले हैं, उसकी जांच की जा रही है. इसमें जो भी शामिल होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। निष्पक्ष जांच होगी…”.

Latest news
Related news