Wednesday, December 4, 2024

प्रियंका गांधी से संभल पीड़ितों की हुई बात! प्रशासन को चकमा देकर पहुंचे कांग्रेसी

लखनऊ: संभल में जिला प्रशासन ने 10 दिसंबर तक बाहरी लोगों और राजनीतिक हस्तियों की एंट्री पर रोक लगा दी है। इसके बावजूद कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल चोरी छिपे आज मंगलवार सुबह संभल पहुंचा और पीड़ितों से मुलाकात की। पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाद्रा से फोन पर पीड़ितों की बात करवाई. इस बीच खबर है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को संभल का दौरा करेंगे।

बुधवार को निकलेगा राहुल गांधी का काफिला

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुधवार, 4 दिसंबर सुबह 7 बजे छजारसी टोल पर पश्चिमी यूपी के नेता राहुल गांधी के काफिले में शामिल होंगे। आज मंगलवार तड़के कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल और राहुल गांधी की टीम के एक अन्य नेता गुपचुप तरीके से यूपी कांग्रेस के उपाध्यक्ष रिजवान कुरेशी और यूपी कांग्रेस के महासचिव सचिन चौधरी के साथ संभल पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की.

10 दिसंबर तक संभल में बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक

प्रतिनिधिमंडल ने उनकी ( पीड़ित) कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी से फोन पर बात कराई, जिसके बाद राहुल गांधी का कार्यक्रम तय हुआ. कांग्रेस नेता पुलिस और खुफिया एजेंसियों को चकमा देकर पीड़ित परिवारों से मिलने में कामयाब रहे. संभल डीएम ने 10 दिसंबर तक संभल में निषेधाज्ञा लागू कर दी है, इस दौरान बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक है। ऐसे में कांग्रेस के नेता पीड़ित परिवारों से मिलकर चले गए और किसी को भनक तक नहीं लगी.

Latest news
Related news