लखनऊ: यूपी के मुरादाबाद से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने महिला कांस्टेबल को सरेआम बीच सड़क पर पीटा। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला कांस्टेबल सिविल ड्रेस में थी, तभी एक […]
लखनऊ: यूपी के मुरादाबाद से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने महिला कांस्टेबल को सरेआम बीच सड़क पर पीटा। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला कांस्टेबल सिविल ड्रेस में थी, तभी एक बाइक सवार युवक उससे कुछ बोलता है. बातचीत बहस में बदल जाती है और फिर वो शख्स अचानक महिला कांस्टेबल पर हमला कर देता है और उसे जमीन पर गिरा कर पेट में दो चार लात चला देता है।
बता दें कि यह घटना थाना सिविल लाइन के चक्कर की मिलक इलाके की बताई जा रही है, जहां अमरीन अपने मकान मालिक के यहां जाने के लिए अपने घर से बाहर निकली थीं। इसी बीच अचानक एक बाइक सवार युवक उसके पास आया और मोटरसाइकिल स्टार्ट करने को कहा. जब उसने मना किया तो एक युवक ने उसे थप्पड़ मारा और फिर घसीटकर दूसरी तरफ ले गया। पीड़िता की शिकायत के मुताबिक, आरोपी ने अमरीन के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और उसके पेट में लात मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.
वहीं इस घटना के दौरान वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इसी बीच कुछ लोग बीच-बचाव करने की कोशिश भी किए लेकिन हमलावर युवक मौका देख वहां से बाइक छोड़कर फरार हो गया. महिला कांस्टेबल ने आरोपी इरफान, सलीम, नईम और नईम की बहन के खिलाफ मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें 6 अन्य अज्ञात लोगों को भी शामिल किया गया है. इस मामले पर एसपी सिटी ने कहा कि आरोपियों की तलाश जारी है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.