लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। इसी क्रम पुलिस विभाग में 13 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि सभी आईपीएस अधिकारी तत्काल प्रभाव से नई तैनाती पर जाए । गृह सचिव एडीजी डॉ संजीव गुप्ता को एडीजी स्थापना के साथ-साथ पुलिस महानिदेशक के जीएसओ […]
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। इसी क्रम पुलिस विभाग में 13 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि सभी आईपीएस अधिकारी तत्काल प्रभाव से नई तैनाती पर जाए । गृह सचिव एडीजी डॉ संजीव गुप्ता को एडीजी स्थापना के साथ-साथ पुलिस महानिदेशक के जीएसओ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
अपर पुलिस महानिदेशक के जीएसओ डॉ एन रविंद्र को भ्रष्टाचार निवारण संगठन की नई जिम्मेदारी दी गई है। जारी आदेश के मुताबिक अपर पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के बबलू कुमार को संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय का कार्यभार सौंपा गया है। दिनेश कुमार पी का ट्रांसफर गाजियाबाद से बस्ती की ओर कर दिया गया है। उन्हें डीआईजी बस्ती का पद सौंपा गया है।
अमरेंद्र प्रसाद सिंह को आईजी देवीपाटन से पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना नियुक्त किया गया है। वहीं आईजी लोक शिकायत अमित पाठक का ट्रांसफर आईजी देवीपाटन परिक्षेत्र गोंडा किया गया है। डीआईजी अभिसूचना संजीव त्यागी का तबादला अपर पुलिस आयुक्त आगरा किया गया है। आईपीएस केशव कुमार चौधरी को झांसी का डीआईजी नियुक्त किया गया है। यह सारी सूचना नोटिस जारी कर दी गई है। सभी अधिकारियों से कहा गया है कि वह जल्द से जल्द अपनी नई पोस्टिंग की जिम्मेदारी संभाले।