लखनऊ: अगर आप नोएडा से दिल्ली और दिल्ली से नोएडा जाने की सोच रहे है तो जरा ध्यान दें. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी क्षेत्र के करीब एक लाख किसान आज यानी सोमवार (2 दिसंबर 2024) को दिल्ली मार्च करेंगे. इस दौरान कई रास्तों पर आपको जाम का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में नोएडा पुलिस ने कई रास्तों पर ट्रैफिक में बदलाव किया है।
मार्च को लेकर किसानों ने कहा
बता दें कि किसानों के दिल्ली कूच करने के दौरान बॉर्डर पर ट्रैफिक का सामना कर सकता है। किसानों का कहना है कि पुलिस और प्रशासन की टीम हमें जहां रोकने की कोशिश करेगी, हम वहीं पर रूककर अनिश्चितकालीन समय के लिए धरना पर बैठ जाएंगे।
ऐसा रहने वाला है रुट
चिल्ला बॉर्डर से ग्रेटर-नोएडा की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर 14ए फ्लाईओवर, गोलचक्कर चौक, सेक्टर 15, संदीप पेपर मिल चौक, झुंडपुरा चौक होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकेंगे.
डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन एलिवेटेड का इस्तेमाल करते हुए फिल्मसिटी फ्लाईओवर, सेक्टर 18 होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकेंगे.
कालिन्दी बॉर्डर दिल्ली से आने वाले वाहन महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर 37 होकर गंतव्य को जा पाएंगे.
ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन चरखा गोलचक्कर से कालिन्दी कुंज होकर गंतव्य को जा पाएंगे।
ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन हाजीपुर अंडरपास से कालिन्दी कुंज की ओर तथा सेक्टर 51 से सेक्टर 60 से मॉडल टाउन होकर अपने गंतव्य की ओर जा पाएंगे.
यमुना एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर दिल्ली जाने वाला यातायात जेवर टोल से खुर्जा की ओर उतरकर जहांगीरपुर होकर गंतव्य को जा पाएंगे.
पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से उतरकर सिरसा, परीचौक होकर दिल्ली जाने वाला यातायात सिरसा पर न उतरकर दादरी, डासना होकर गंतव्य को जा पाएंगे.
आपातकालीन वाहनों को डायवर्जन के दौरान सुरक्षित गंतव्य की ओर भेजा जाएगा.
चार हजार से ज्यादा फ़ोर्स तैनात
नोएडा के एडिशनल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) शिवहरि मीना का कहना है कि 4,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. तीन स्तरीय सुरक्षा है. कुछ किसान नेताओं को हिरासत में लिया गया है. हम किसी भी कीमत पर किसानों को दिल्ली नहीं जाने देंगे।”
इन जिलों के किसान पहुंच रहे आंदोलन में
आज किसान आंदोलन में गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, बुलंदशहर और आगरा सहित 20 जिलों के किसान शामिल होंगे।
दोपहर 12 बजे से शुरू करेंगे मार्च
किसानों का मार्च दोपहर 12 बजे महामाया फ्लाईओवर के पास से शुरू होगा और पैदल और ट्रैक्टरों पर दिल्ली की ओर बढ़ेगा.
यूपी में सुरक्षा इंतजाम सख्त
आज से शुरू हो रहे यूपी के किसानों के दिल्ली मार्च को देखते हुए नोएडा में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.