लखनऊ: संभल हिंसा के बाद राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी बढ़ी हुई है। सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के नेताओं में लगातार आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। इस बीच सहारनपुर ने कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह संभल हिंसा मामले में आगबबूला होते दिख रहे हैं। उन्होंने कहा है कि “आज की स्थिति ऐसी बन चुकी है कि देश में मुसलमानों को घर से बाहर निकलने में डर लग रहा है, अगर वो निकलंगे तो पुलिस मार देगी।”
बहराइच में घर से बाहर निकालकर मारा गया
कांग्रेस सांसद ने आगे कहा, “बहराइच में घर के भीतर रहे तो घर से बाहर निकालकर मारा गया। मुसलमान आखिर क्या करें। उन्होंने आगे कहा कि संभल स्थित शाही जामा मस्जिद में एक बार सर्वेक्षण हुआ। सब कुछ सही था, लेकिन दूसरी सर्वेक्षण के समय प्लान के तहत लोगों को भेजा गया। नारे लगवाए गए, उस दौरान जब लोग आमने-सामने आते हैं तो पुलिस उनपर गोली चलाती हैं। कांग्रेस सांसद ने आगे कहा देश को मत जलाओ। नफरत से कुछ नहीं होने वाला हैं। इस नफरत की आग में हम सब झुलस जाएंगे.
तमंचे में इतनी शक्ति नहीं होती
संभल हिंसा को लेकर आगे कहा कि जितने भी पोस्टर पुलिस की ओर से जारी किये गये हैं, इनमें पत्थरबाज पत्थर लिए नजर आ रहे हैं. मैंने किसी के हाथ में पिस्तौल नहीं देखी. तमंचे में इतनी शक्ति नहीं होती कि गोली आर-पार हो सके। मैंने शूटिंग भी की है और मुझे इसकी जानकारी है. संभल हिंसा में जिनके घर बर्बाद हुए उनपर कोई चर्चा नहीं हो रही। बस पत्थरबाजों पर बात की जा रही है। अगर अपराधियों के पैर में गोली मारी जाती है तो पत्थरबाजों के पैर में भी गोली मार देते।