Saturday, November 30, 2024

Breaking: संभल हिंसा मामले में सपा का बड़ा ऐलान, मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए देगी मुआवजा

लखनऊ: संभल में हिंसा के बाद शांति बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध 10 दिसंबर तक बढ़ा दिया है. इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को भी वहां जाने से रोका गया है. इस बीच सपा ने मृतकों के परिजनों के लिए बड़ा ऐलान किया है. सपा की तरफ से मृतकों के परिजनों को मुआवजे के तौर पर 5-5 लाख रुपए दिए जाएंगे।

एक्स पर दी जानकारी

सपा की तरफ से यह ऐलान उनके सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किया गया है। सपा ने ट्वीट कर लिखा, “संभल में हुई हिंसा में भाजपा सरकार और प्रशासन की नाकामी से अपनी जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को समाजवादी पार्टी 5- 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। यूपी सरकार मृतकों के परिवारों को 25-25 लाख रुपए का मुआवजा दे।”

10 दिसंबर तक एंट्री पर रहेगा रोक

बता दें कि संभल में बाहरी लोगों की एंट्री पर लगाई गई रोक की अवधि को बढ़ा दिया गया है। ऐसे में बाहरी लोग 10 दिसंबर तक प्रवेश नहीं करेगा। जबकि जिला प्रशासन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा की अवधि भी 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक बढ़ा दी है.

सोशल मेडिया पर अफवाह फैलाई तो खैर नहीं

दूसरी तरफ जिला अधिकारी ने सोशल मीडिया पोस्ट से संबंधित बातों का जिक्र करते हुए कहा कोई भी व्यक्ति यदि सोशल मेडिया पर अफवाह फैलाने की कोशिश करता है तो ग्रुप एडमिन उसे तुरंत हटाकर जल्द इसकी जानकारी पुलिस को दें। संभल में किसी भी सार्वजनिक जगह पर पुतला नहीं फूंकेगा.’’

सपा सांसद को संभल जाने से रोका गया

वहीं सपा सांसद हरेन्द्र मलिक को आज गाजियाबाद से संभल आने से रोका गया. इस पर सपा सांसद मलिक ने कहा, ‘‘मुझे समझ नहीं आ रहा कि हमें क्यों रोका जा रहा है. क्या विपक्षी नेता और सांसद इतने गैरजिम्मेदार हैं कि उन्हें राज्य के भीतर घूमने की इजाजत नहीं दी जा सकती? हम क्या कर सकते हैं.’’

Latest news
Related news