Thursday, November 28, 2024

‘झूठा आरोप लगाकर माहौल खराब किया…’, अजमेर मुद्दे पर सपा मुस्लिम सांसद के बयान से मचा बबाल

लखनऊ: राजस्थान के अजमेर शरीफ दरगाह में शिव मंदिर होने के दावे पर देश की राजनीति गरमाई हुई है. इस बीच अब इस मामले पर सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने अजमेर शरीफ दरगाह मुद्दे पर कहा कि ये सभी झूठे और बेबुनियाद आरोप हैं. इसके साथ ही सपा सांसद ने मणिपुर हिंसा का भी जिक्र किया.

मुसलमान समाज पर लगाया जा रहा आरोप

मोहिबुल्लाह नदवी संसद पहुंचे तो उनसे पूछा गया कि संभल मस्जिद का मामला अभी तक नहीं सुलझा है, इस बीच कोर्ट ने अजमेर दरगाह की याचिका भी स्वीकार कर ली है. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि ये सब झूठे आरोप और बेबुनियाद आरोप हैं. मुसलमान समाज पर थोपने की कोशिश कर रहे हैं। सच्चाई कभी बदला नहीं जा सकता। कुछ देर के लिए माहौल खराब किया जा सकता है, किसी के खिलाफ झूठा प्रचार किया जा सकता है, लेकिन सच्चाई और हकीकत को ठुकराया नहीं जा सकता।

लड़ते रहे तो मुस्लिम भविष्य में भी वोट नहीं देंगे

सपा सांसद ने आगे कहा कि सबसे पहले तारीख देखनी चाहिए और इसे किसने लिखा है। पहले आप इसकी जांच करा लीजिए, आप लोग किसी के भी धार्मिक स्थल के पीछे चले जाते हैं। अगर देश में हालात बिगड़ते हैं तो मणिपुर जैसी स्थिति बनेगी और आप ऐसे हालात में आराम से शासन कर सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि एक खास मानसिकता वाले लोग हैं जो 2024 में हार गए. उन्हें लगता है कि मुस्लिम समुदाय ने वोट नहीं दिया और अगर वे इसी तरह लड़ते रहे तो उन्हें भविष्य में भी वोट नहीं मिलेंगे.

Latest news
Related news