लखनऊ: संभल मस्जिद हिंसा के बाद देश भर में अब राजस्थान के अजमेर शरीफ की भी चर्चा तेज है. अजमेर दरगाह शरीफ को हिंदू मंदिर घोषित करने के लिए राजस्थान की निचली अदालत में याचिका दायर की गई है, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया है। अब अजमेर शरीफ मुद्दे पर सपा के सांसद रामगोपाल यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. इसमें सपा सांसद ने प्रधानमंत्री मोदी का भी जिक्र किया है.
देश में आग लग जाए, बीजेपी वालों को फर्क नहीं पड़ता
अजमेर शरीफ दरगाह में शिव मंदिर होने के दावे पर रामगोपाल यादव ने कहा, ”छोटे-छोटे जज बैठे हैं जो इस देश में आग लगाना चाहते हैं, इसका कोई मतलब नहीं है.” हमारे प्रधानमंत्री ने खुद अजमेर शरीफ में चादर भिजवाते हैं. वहां देश-दुनिया से लोग आते हैं, इसे विवाद बनाना बेहद घृणित और छोटी मानसिकता का प्रतीक है। जो लोग बीजेपी का समर्थन करते हैं, वे सत्ता में बने रहने के लिए कुछ भी कर सकते हैं, भले ही देश में आग लग जाए, उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।”
संभल मामले में प्रशासन 100 फीसदी दोषी
इस बीच, संभल हिंसा पर सपा सांसद ने कहा, ”संभल घटना में प्रशासन 100 प्रतिशत दोषी है.” जिस दिन निष्पक्ष जांच होगी, कई वरिष्ठ अधिकारी जेल जायेंगे. आज मैंने फिर संभल मुद्दे पर सदन को नोटिस दिया है.
मंदिर तोड़कर दरगाह बनवाया – हिंदू सेना
बता दें कि हिंदू सेना नाम के एक हिंदू संगठन ने अजमेर की जिला अदालत में याचिका दायर कर दावा किया है कि अजमेर में स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह, जिसे दरगाह शरीफ भी कहा जाता है, वास्तव में भगवान शिव का मंदिर है। इस याचिका में कहा गया है कि इस मंदिर को तोड़कर इस दरगाह को बनवाया गया है. हिंदू सेना ने अपनी याचिका में दरगाह के एएसआई सर्वेक्षण की भी मांग की है.