लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव निकाय चुनाव में अपने चाचा शिवपाल के साथ प्रचार करते नजर आएंगे। बता दें कि शिवपाल बीजेपी के गढ़ वाले इलाकों में प्रचार करेंगे। अखिलेश और जयंत चौधरी पश्चिमी क्षेत्र में एक साथ प्रचार करते नजर आएंगे। वहीं सपा के बड़े नेताओं के चुनावी कार्यक्रम जल्द जारी किए जाएंगे। अखिलेश और शिवपाल यादव मैनपुरी, कन्नौज में साथ प्रचार करेंगे। साथ ही फिरोजाबाद, इटावा में भी प्रचार करते नजर आएंगे।
EVM से होगा मेयर का चुनाव
बता दें कि यूपी नगर निकाय चुनाव के 14,684 पदों पर मतदान होगा। जिसमें 17 मेयर और 1420 पार्षद के चुनाव EVM से कराए जाएंगे। मालूम हो कि मेयर की 17 में से 9 सीटें आरक्षित है। इनमें से आगरा की सीट एससी (महिला), झांसी की सीट एससी, शाहजहांपुर और फिरोजाबाद की सीट ओबीसी (महिला), सहारनपुर और मेरठ की सीट ओबीसी, लखनऊ, कानपुर और गाजियाबाद की सीट महिला के लिए हैं। वहीं वाराणसी, प्रयागराज, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, गोरखपुर, अयोध्या और मथुरा-वृंदावन की सीटें अनारक्षित हैं।
14,684 सीटों पर वोटिंग
मालूम हो कि यूपी में 4 और 11 मई को निकाय चुनाव के लिए वोटिंग होगी, जिसके नतीजे 13 मई को आएंगे। यूपी में कुल 75 जिले हैं इन सभी जिलों में दो चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण में प्रदेश के 37 जिलों में, जबकि दूसरे चरण में 38 जिलों में मतदान कराया जायेगा। 7 नगर निगम, 199 नगर पालिका परिषद और 544 नगर पंचायतों में 14684 सीटों पर वोटिंग होगी।