लखनऊ: यूपी के संभल स्थित जामा मस्जिद मामले में हिंसा के बाद अब सबकुछ सही हो रहा है लेकिन सियासी नेताओं का दौरा शुरू होने वाला है। जानकारी के मुताबिक, हिंसा के दौरान बंद हुई इंटरनेट सेवा व स्कूल-कॉलेज को पुनः खोल दिया गया है। पुलिस ने इस घटना को लेकर 7 मुकदमा दर्ज की हैं. इसमें सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक के बेटे का भी नाम है.
राहुल गांधी संभल का करेंगे दौरा
बता दें कि हिंसा के बाद संभल जिला प्रशासन ने साफ तौर पर आदेश दिया है कि 30 नवंबर तक बाहरी लोगों की एंट्री पर पाबंदी रहेगी। वहीं कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी संभल का दौरा कर सकते है. कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि राहुल गांधी एक से दो दिन के अंदर संभल जा सकते हैं।
डीआइजी ने हिंसा पर दिया बयान
संभल हिंसा को लेकर मुरादाबाद रेंज के डीआइजी ने कहा कि आज संभल में सामान्य दिन है, दुकानें खुली हैं, सभी से अपील है कि अपना काम करते रहें, पुलिस निर्दोष लोगों को परेशान नहीं करेगी.
संभल हिंसा पर बोले रामगोपाल यादव
सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि संभल में जो कुछ हो रहा है वह गलत है. प्रशासन जो भी कर रहा है, गलत कर रहा है. प्रशासन जानबूझकर ऐसा कर रहा है. न्याय नहीं मिला तो लोग कुछ करेंगे. हमारी पार्टी लगातार शांति के लिए अपील कर रही है. पुलिसकर्मी के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. लोगों को परेशान किया जा रहा है. आज संसद में कुछ नहीं होगा. लेकिन कल हम सतर्क रहेंगे और इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे.