लखनऊ: यूपी के संभल जिले में हुए बवाल के बाद फिरोजाबाद में भी पुलिस हाई अलर्ट पर है. इधर, वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस जवानों ने शहर में पैदल मार्च किया. साथ ही धर्म गुरुओं के साथ बैठक भी की. पुलिस अधिकारियों ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर किसी ने माहौल खराब करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
फिरोजाबाद जिला भी हाई अलर्ट पर
बता दें कि संभल जिले में स्थित जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया था. इस दौरान फायरिंग भी हुई. जिससे वहां कई युवकों की मौत हो गई है. हालांकि मामले को शांत करने की लगातार कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. इस घटना को देखते हुए फिरोजाबाद जिला भी हाई अलर्ट पर है. इसकी वजह ये है कि यहां भी साल 2020 में सीएए विरोध प्रदर्शन के दौरान बवाल हुआ था और सात लोगों की मौत हो गई थी.
साल 2020 में फिरोजाबाद भी हुआ था हिंसा का शिकार
इसके मद्देनजर फिरोजाबाद प्रशासन इस बात पर कड़ी निगरानी रख रहा है कि कोई भी असामाजिक तत्व शहर के शांतिपूर्ण माहौल को खराब न करे. रविवार की रात अपर पुलिस अधीक्षक नगर रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस ने शहर में पैदल मार्च किया. मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ भी बैठक की.