लखनऊ: यूपी स्थित संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के बाद आज हिंसा का माहौल बना हुआ है. सर्वे के बाद जो रिपोर्ट तैयार की गई है उसे 29 नवंबर के बाद कोर्ट में पेश की जायेगी। वहीं मामला इतना गर्म है कि इलाके में भारी संख्या में पुलिस तैनात है। सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। वहीं खबर है कि हिंसा में दो लोगों की मौत हुई है। इसकी पुष्टि पुलिस द्वारा की गई है।
सीओ अनुज चौधरी ने दिया बयान
बता दें कि संभल में दो युवकों की मौत हुई है। सीओ अनुज चौधरी ने बताया कि वह भी घायल हुए हैं। सीओ अनुज चौधरी ने दो युवकों की मौत की पुष्टि की है.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने घटना को लेकर कहा
पथराव की घटना पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, ”यूपी उपचुनाव में हार के बाद समाजवादी पार्टी के नेता दहशत में हैं… संभल जिले में हुई हिंसा के पीछे उन्हीं का हाथ है… मैं योगी से अपील करना चाहता हूं आदित्यनाथ सरकार और यूपी।” पुलिस से कहा कि जो लोग यहां हिंसा भड़काने की कोशिश कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करें….”
अखिलेश यादव ने सरकार को ठहराया जिम्मेदार
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि जान कर संभल में सर्वे टीम को भेजा गया संभल की घटना सरकार ने करवाया है. संभल की घटना मुद्रदे को भटकाने के लिये हुआ है. संभल में अखिलेश का दावा है कि एक युवक की मौत हो गई है और दूसरे पक्ष की कोई नहीं सुन रहा है.
गिरिराज सिंह ने बताया लोकतंत्र पर हमला
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पत्थरबाजी की घटना पर कहा, “संभल में एक समुदाय द्वारा जो हमला किया गया और वो भी सरकारी मशीनरी पर, ये हमला सरकारी मशीनरी पर नहीं बल्कि भारत के लोकतंत्र और कानून पर है जिसमें उन्हें भरोसा नहीं है… अब देश बर्दाश्त नहीं करेगा जिस तरह से ये हमला किया गया.”