लखनऊ: यूपी के संभल स्थित जामा मस्जिद में आज रविवार सुबह सर्वे के दौरान हुए बवाल पर बहुजन समाज पार्टी प्रमुख और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने प्रतिक्रिया दी है. लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि उपचुनाव के नतीजों के बाद संभल और मुरादाबाद में तनाव की स्थिति है.
सरकार और प्रशासन जिम्मेदार-मायावती
बसपा नेता ने कहा कि संभल में सर्व के दौरान जो कुछ भी हुआ उसके लिए सरकार और प्रशासन जिम्मेदार है। संभल में प्रशासन को दोनों पक्षों से बात करनी चाहिए। संभल की जनता शांति व्यवस्था बनाए रखें।
सर्वे के बाद हिंसा का माहौल
संभल जिले में स्थित शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान आज रविवार को जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर पथराव कर दिया और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा. जानकारी के मुताबिक, जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हालात बिगड़ गए और हिंसा फैल गई.
जिलाधिकारी की मौजूदगी के बावजूद बिगड़ गया माहौल
संभल के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर मौजूद थे, लेकिन फिर भी माहौल बिगड़ता गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस द्वारा किये जा रहे सर्वे के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. इसी बीच हिंसक झड़पें शुरू हो गईं. भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया और फायरिंग भी की गई। इस बीच पुलिस को खुद को बचाने और हालात पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े. फायरिंग और पथराव के बीच पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिससे पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया.