Sunday, November 24, 2024

मायावती ने यूपी उपचुनाव लड़ने पर दे दी बड़ी संकेत, EC से मांगा जवाब

लखनऊ: यूपी विधानसभा की 9 सीटों के रिजल्ट सामने आ चुके हैं. वहीं यूपी उपचुनाव के परिणाम आने के बाद बसपा चीफ मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वोटिंग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मायवती ने कहा फर्जी मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग कोई कदम उठाए, इस दौरान मायावती ने कांग्रेस और बीजेपी को जातिवादी पार्टी भी कहा।

दलितों के नाम पर कुछ पार्टियां वोट काटी

मायावती ने कहा कि जब तक चुनाव आयोग फर्जी वोटों को रोकने के लिए कोई कार्रवाई नहीं करता, तब तक बसपा उपचुनाव नहीं लड़ेगी. यूपी उपचुनाव के नतीजों के बाद लोगों के बीच यह चर्चा आम है कि ईवीएम के जरिए फर्जी वोट डाले जा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में हमने देखा कि दलितों के नाम पर बनी कुछ पार्टियां वोट काट रही हैं.

बसपा के खाते में एक भी सीट नहीं

बता दें कि मायावती ने यूपी उपचुनाव अकेले लड़ने का ऐलान किया था. हालांकि 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई है, इतना ही नहीं यूपी की दो सीटों पर मायावती की बसपा नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के कैंडिडेट से पिछड़ रही है. ,

Latest news
Related news