लखनऊ: आज संभल की शाही जामा मस्जिद में सर्वे करने के लिए टीम पहुंची। इसी दौरान जब टीम मस्जिद के अंदर सर्वे कर रही थी तो पुलिस पर मस्जिद के बाहर जुटी भीड़ ने पथराव कर दिया. इसके बाद पुलिस ने पथराव कर रहे कुछ लोगों को हिरासत में लिया और गुस्साई भीड़ पर आंसू गैस के गोले भी छोड़े. खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी संभल घटना पर एक्टिव मोड में हैं.
शाही मस्जिद का सर्वेक्षण कार्य हुआ पूरा
हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि शाही मस्जिद का सर्वेक्षण कार्य पूरा हो चुका है और एडवोकेट कमिश्नर 29 नवंबर को अदालत में रिपोर्ट पेश करेंगे. अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने कहा कि सर्वेक्षण के दौरान फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी की गई थी. आपको बता दें कि अगले दिन जब शाही जामा मस्जिद सर्वे के लिए पहुंची तो पुलिस पर पथराव किया गया, इस बीच पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित किया.
सर्वे टीम की सुरक्षा का रखा गया पूरा ख्याल
इस अफरा-तफरी और पथराव के बीच सर्वे टीम एक घंटे पहले ही मस्जिद से निकल गई और उसे सुरक्षित पुलिस स्टेशन ले जाया गया. डीजीपी प्रशांत कुमार और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने सीएम योगी को संभल मामले की जानकारी दी है. संभल मामले पर सीएम योगी का साफ निर्देश है कि उपद्रवियों से निपटें और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.
सर्वे के बाद संभल जिलाधिकारी ने कहा
संभल के डीएम राजेंद्र पैंसिया ने कहा, “सर्वेक्षण पूरा हो चुका है और हमने सर्वेक्षण टीम को उसके स्थान पर सुरक्षित भेज दिया है। स्थिति नियंत्रण में है, सभी उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।”