Saturday, November 23, 2024

By election result: वोटों की गिनती के बीच शुरू हुई मारपीट, बीजेपी उम्मीदवार के साथ बीएसपी के एजेंट की हाथापाई

लखनऊ। सीसामऊ सीट पर सपा पार्टी के उम्मीदवार नसीम सोलंकी ने जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार सुरेश अवस्थी को 8629 वोटों से शिकस्त दी है। वहीं कुंदरकी में बीजेपी उम्मीदवार रामवीर सिंह जीत की ओर बढ़ रहे हैं। वहीं करेहरी, मझवां और फूलपुर सीट में भाजपा और सपा के बीच कांटे की टक्कर है।

रामवीर सिंह जीत की ओर बढ़े

कुंदरकी में भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह ने 75 हजार वोटों से बढ़त बनाई हुई है। वहीं सपा प्रत्याशई मोहम्मद रिजवान को केवल 8 हजार वोट मिले हैं। खैर सीट पर भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह दिलेर 19 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं सपा उम्मीदवार चारू कैन दूसरे नंबर पर हैं। बीएसपी के पहल सिंह को केवल 8 हजार वोट प्राप्त हुए हैं। फूलपुर सीट में भाजपा उम्मीदवार दीपक पटेल ने 2100 वोटों से लीड बनाई है। अब तक बीजेपी को 20 हजार 61वोट मिले हैं। वहीं सपा के मुस्तफा सिद्दीकी को 17 हजार 887 वोटों की प्राप्ति हुई है।

काउंटिंग के बीच मारपीट की खबर

करहल में सपा ने 20 हजार वोटों से बढ़त बनाई है। करहट सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशई तेज प्रताप को 52 हजार वोट मिले हैं। वहीं भाजपा उम्मीदवार अनुजेश प्रताप सिंह को 31 हजार वोट प्राप्त हुए हैं। प्रयागराज की फूलपुर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल के साथ हाथापाई हुई है। मतगणना के दौरान बीएसपी उम्मीदवार के एजेंट ने भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल के साथ मारापीट हुई है। वहीं इसकों लेकर डीएम ने कहा कि इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।

Latest news
Related news