लखनऊ। यूपी में 9 विधानसीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम आज घोषित होंगे। ये उपचुनाव सीएम योगी और सपा मुखिया अखिलेश यादव के बीच प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है। दोनों ही पार्टियों ने इस उपचुनाव में अपना पूरा दमखम लगाया है। जहां सपा लोकसभा चुनाव की तरह उपचुनाव में अपने वोट का दावा कर रही है।
फुलपुर सीट से बीजेपी के दीपक पटने आगे
दूसरी ओर भाजपा को मिली हार का बदला लेने के लिए स्वयं सीएम योगी ने अपने हाथों में कमान ली हैं। फुलपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटने आगे चल रहे हैं। यहां सपा उम्मीदवार मुस्तफा सिद्दीकी से उनका मुकाबला है। वहीं करहल सीट की बात करें तो सपा पार्टी के उम्मीदवार तेज प्रताप आगे चल रहे हैं। वहीं बीजपी प्रत्याशी अनुजेश प्रताप पीछे चल रहे हैं। मझवां में हुए उपचुनाव के मतों की गणना राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। कड़ी सुरक्षा के बीच सीसीटीवी की निगरानी में वोटों की गिनती की जाएगी।
करहल सीट से तेज प्रताप यादव आगे
14 टेबलों पर 32 राउंड में वोटों की गिनती की जाएगी। मैनपुरी में करहल सीट पर 33 राउंड में मतों की गणना की जाएगी। वोटों की गिनती नवीन मंडी परिसर में की जाएगी। करहल सीट से तेज प्रताप यादव, बीजेपी प्रत्याशी अनुजेश यादव और बीएसपी से अवनीश शाक्य चुनावी मैदान में है। कुंदरकी से सपा उम्मीदवार हाजी रिजवानव ने कहा चुनाव में धांधली हुई है। कोई तैयारी नहीं रह गई है। अब सारा मजमा तो लूट ले गई बीजपी। बीजेपी ने वोट ही नहीं डालने दिया।
सीसामऊ सीट पर वोटों की गिनती शुरू
अब क्या वोटों के गिनती के लिए तैयार रहे हम। अल्पसंख्यक असुरक्षित है। भाजपा सरकार में। चुनाव वापस से करवाएं जाए। यूपी पुलिस पर कोई विश्वास नहीं है। मीरापुर सीट से सपा उम्मीदवार ने कहा हमें पूरी उम्मीद है कि जीत हमारी ही होगी। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान प्रशासन ने बहुत परेशान किया था। कानपुर की सीसामऊ सीट पर वोटों की गिनती के लिए मतगणना की जगह पर मतगणना कर्मचारी भेजे जा रहे हैं। यहां पर कड़ी सुरक्षा और भारी सुरक्षा बल को तैनात किया है।