Thursday, November 21, 2024

यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट के बीच ED ने दो लोगों को किया गिरफ्तार, पेपर लीक मामले में कार्रवाई

लखनऊ: यूपी पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा के आज गुरुवार को रिजल्ट सामने आ गए हैं. इस बीच, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की लखनऊ इकाई ने उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) आरओ/एआरओ परीक्षा पेपर लीक मामले के दो मास्टरमाइंड रवि अत्री और सुभाष प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया हैं।

एक्स पर ED ने दी इसकी जानकारी

बता दें कि माननीय विशेष न्यायालय (पीएमएलए), लखनऊ के आदेश के बाद ईडी ने गिरफ्तार दोनों लोगों को हिरासत में ले लिया. ईडी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर इस घटना की जानकारी दी है।

पेपर लीक मामले में दो मास्टरमाइंड अरेस्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरवरी में आयोजित यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा और 2023 में यूपीपीएससी आरओ/एआरओ परीक्षा के पेपर लीक मामले के दोनों मास्टरमाइंड आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ईडी ने कहा है कि इन आरोपियों ने पेपर लीक किया था। उन्होंने पहले ही अभ्यर्थियों के क्वेश्चन दे दिये थे. प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने के लिए अभ्यर्थियों से मोटी रकम ली गई थी.

छात्रों ने किया था जमकर विरोध

बता दें कि पेपर लीक होने के बाद मामला गरमा गया और सरकार पर दबाव बनाया गया. दबाव में आकर योगी सरकार ने परीक्षा रद्द कर दी थी और अगले छह महीने में परीक्षा कराने का वादा किया था. वादे के मुताबिक यह परीक्षा अगस्त में आयोजित की गई थी और आज इसके नतीजे घोषित कर दिए गए हैं.

Latest news
Related news