लखनऊ: यूपी पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों का इंतजार जल्द ही खत्म हो जाएगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि नतीजे आज (21 नवंबर) घोषित किए जा सकते हैं. हालांकि, इस बारे में अभी तक बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन खबर पक्की है कि बोर्ड ने रिजल्ट तैयार कर लिया है. ऐसे में रिजल्ट को लेकर किसी भी वक्त नोटिस जारी हो सकता है.
इस वेबसाइट पर जारी होगा रिजल्ट
यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://uppbpb.gov.in/ के जरिए अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं। बोर्ड केवल अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ही रिजल्ट पब्लिश करता है।
कब जारी हुई आंसर की?
यूपी पुलिस लिखित परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी। पहले चरण की परीक्षा 23, 24 और 25 अगस्त 2024 को आयोजित की गई थी, जबकि दूसरे चरण की परीक्षा 30 और 31 अगस्त 2024 को आयोजित की गई थी। इस भर्ती परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी 2 नवंबर 2024 को जारी की गई थी और 9 नवंबर तक वेबसाइट पर उपलब्ध रही।
इस तरह करें रिजल्ट चेक
1- यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
वेबसाइट का नाम है- uppbpb.gov.in
2- यूपी पुलिस सरकारी परिणाम वाले लिंक पर क्लिक करें।
3- स्क्रीन पर दिखने वाले PDF में सबसे पहले आप अपना नाम या रजिस्ट्रेशन नंबर सर्च कर लें।
4- अगर आपका नाम लिस्ट में दिख रहा है तो आप यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में आप क्वालिफाइड है।
5- यूपी पुलिस सरकारी नतीजे को अच्छी तरह से चेक करें और फिर इसे डाउनलोड कर लें. आगे के लिए PDF का प्रिंटआउट भी निकाल लें।
रिजल्ट जारी होने के बाद करना होगा ये काम
फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST)
फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)
डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
आज रिजल्ट जारी होने के पूरे आसार
बता दें कि रिजल्ट की संभावित तारीख 21 नवंबर तय की गई है। इसके तुरंत बाद 28 नवंबर 2024 से डीबीपीएसटी यानी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और बॉडी प्रोफाइल स्क्रीनिंग टेस्ट शुरू होगा। इसके अलावा रनिंग टेस्ट भी भर्ती प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण चरण होगा जो 15 दिसंबर 2024 के बाद शुरू होने की उम्मीद है। इस एग्जाम में पास होने वाले अभ्यर्थियों को ही अंतिम मेरिट लिस्ट में जगह मिलेगी। इस एग्जाम में 48 लाख अभ्यार्थी शामिल हुए थे।