लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज गोधरा कांड पर आधारित फिल्म देखेंगे। गुजरात के गोधरा कांड पर बेस्ड ‘द साबरमती रिपोर्ट’ नाम की फिल्म बनाई गई है। सीएम शहीद पथ में बने फिनिक्स पलासियो मॉल में सुबह 11.30 बजे फिल्म देखने जाएंगे।
खास कार्यक्रम का आयोजन
सीएम के लिए ये खास शो रखा गया है। सीएम के साथ मंत्रिमंडल के सदस्य और प्रशासनिक अधिकारी भी ये फिल्म देखने जाएंगे। इस फिल्म को कई राज्यों में टैक्स फ्री भी किया गया है।
सीएम योगी के बलरामपुर दौरे का आज दूसरा दिन है। यहां वे विकास कार्यों और कानून व्यवस्था को लेकर मंत्रिमंडल के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। सीएम जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ ये बैठक करेंगे।
पार्टनशिप कॉन्क्लेव में होंगे शामिल
इसके अतिरिक्त सीएम उत्तर प्रदेश पार्टनरशिप कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए वापस लखनऊ लौटेंगे। ये कार्यक्रम वर्ल्ड बैंक और गेट्स फाउंडेशन की ओर से आयोजित किया गया है। जो कि दोपहर 3.30 बजे होटल ताज गोमती नगर में रखा गया है। वहीं सीएम योगी के अलावा सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने बताया कि शासन के निर्देश पर गुरुवार दोपहर को दिन में 12 बजे से उरई की कालपी रोड स्थित अर्चना टॉकीज में द साबरमती रिपोर्ट फिल्म दिखाई जाएगी। इस फिल्म को देखने के लिए 160 लोग शामिल होंगे।