Tuesday, January 28, 2025

Murder: सेवानिवृत रोडवेज कर्मचारी की गोली मारकर हत्या, सैनिक समेत 6 से ज्यादा लोगों पर केस दर्ज

लखनऊ। रिटायर्ड रोडवेज कर्मचारी की हत्या के मामले में बेटे ने सेवानिवृत सैनिक समेत 4 भाइयों और 3 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। बेटे का कहना है कि उसके पिता की हत्या जमीनी विवाद को लेकर की गई थी। तीन आरोपियों समेत कुल 4 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पड़ोसी से जमीन को लेकर विवाद था

गोसाईगंज थाना क्षेत्र के नारायणपुर के निवासी सुरेंद्र प्रताप पाण्डेय का पड़ोसी कैलाश नाथ मिश्रा से जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। बीती शाम को सुरेंद्र सुदनापुर बाजार से साइकिल पर सब्जी लेकर घर आ रहे थे। आरोप है कि जमीनी विवाद और पुराने मुकदमे में सुलह-समझौते को लेकर रजनपुर गांव के पास सुरेंद्र पाण्डेय को कैलाश नाथ मिश्रा, बद्री प्रसाद मिश्रा, अंकित मिश्रा और आदित्य नाथ मिश्रा ने 3-4 अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर सर में गोली मार दी। जिससे सुरेंद्र प्रताप पाण्डेय की मौके पर ही मौत हो गई।

4 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की

मृतक के बेटे अभिषेक कुमार पांडेय ने कैलाश नाथ मिश्रा के बेटे जगदीश और अंकित मिश्रा समेत 3-4 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद एसपी सोमेन वर्मा,एडिशनल एसपी, सीओ रमेश कुमार, अखण्ड प्रताप सिंह के अतिरिक्त एसडीएम जयसिंहपुर संतोष कुमार ओझा ने रात के समय मौके पर पहुंचकर घटना की जांच-पड़ताल की। अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह ने जारी अपने बयान में 3 व्यक्तियों को हिरासत में लेने की पुष्टि की है। वहीं थानाध्यक्ष प्रेमचंद्र सिंह का कहना है कि 4 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Latest news
Related news