Thursday, November 21, 2024

यूपी उपचुनाव में अब तक 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड, AIMIM प्रत्याशी के बेटे की हुई गिरफ्तारी

लखनऊ: यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। इस बीच कुंदरकी में एक SI और दो सिपाहियों को पद से निलंबित कर दिया गया है। इन तीनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं, यह कार्रवाई पोलिंग बूथ पर शिकायत मिलने के बाद की गई है.

AIMIM उम्मीदवार ने कहा सर, मेरे बेटे को छुड़वा दीजिए

दूसरी तरफ मतदान के दौरान मीरापुर उपचुनाव में AIMIM उम्मीदवार अरशद राणा के बेटे को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। अरशद राणा के बेटे को ककरौली से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस से काफी बहस के बाद AIMIM उम्मीदवार के बेटे को पुलिस ने अरेस्ट किया। अरशद राणा अपने बेटे को पुलिस से छुड़ाने के लिए काफी संघर्ष करते हुए दिखाई दिए. जिला चुनाव अधिकारी उमेश मिश्र की गाड़ी रोककर उनसे कहा, सर, मेरे बेटे को छुड़वा दीजिए।

बीजेपी ने सपा पर लगाए आरोप

मतदान के बीच कानपुर की सीसामऊ से खबर आई है कि भाजपा उम्मीदवार सुरेश अवस्थी की कार पर पत्थर बरसाए गए है, जिसके बाद इलाके में हंगामा मच गया है. बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सपा कार्यकर्ताओं ने पथराव किया है.

आज मतदान के दौरान 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड

बता दें कि यूपी विधानसभा की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. यूपी उपचुनाव में अब तक 7 सुरक्षाकर्मी को ड्यूटी से हटाया गया हैं. मुरादाबाद से एक सब-इंस्पेक्टर और 2 कांस्टेबल को हटा दिया गया, मुजफ्फरनगर से 2 सब-इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया और कानपुर से 2 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

Latest news
Related news