Thursday, November 21, 2024

Attacked: खेल बना खतरनाक, पेंसिल से हमला कर फोड़ी आंख

पटना। बिहार के गया जिले में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एसएस कॉलोनी स्थित नेशनल हेराल्ड पब्लिक स्कूल से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां खेल-खेल में एक बच्चे की पेंसिल से आंख फोड दी गई। जानकारी के मुताबिक खेलते समय दूसरे बच्चे ने पेंसिल से आंख पर हमला कर दिया, जिससे उसकी आंख में घाव हो गया।

पीड़िता की पहचान आयुष के रुप में

ये घटना खेल-खेल में हुई। वहीं घायल हालत में बच्चे को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद भी इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई। पीड़ित की ओर से कोई शिकायत की जाती है तो कार्रवाई की जाएगी। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत एस एस कॉलोनी स्थित नेशनल हेराल्ड पब्लिक स्कूल में एक बच्चे ने खेल-खेल में दूसरे बच्चे की आंख में पेंसिल घुसा दी। पीड़ित बच्चे के पिता शमसेर सिंह ने कहा कि 12 साल का आयुष गहलोत सातवीं क्लास में पढ़ता है।

इस घटना की सूचना पुलिस को दी

शनिवार दोपहर 12 बजे मेरे बेटे की बाई आंख में पेंसिल से हमला कर दिया, जिससे उसकी आंख फूट गई। जब मुझे फोन पर इस घटना की सूचना दी गई तो वह स्कूल पहुंचा। जहां घायल अवस्था में इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं सोमवार को नेशनल हेराल्ड पब्लिक स्कूल में घटना के बाद आयुष के परिवार वालों और पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई।

12वीं तक निशुल्क पढ़ाई

स्कूल के परिसर मे बवाल मचा गया था। वहीं नेशनल हेराल्ड पब्लिक स्कूल के निर्देशक संतन कुमार ने कहा कि पीड़ित बच्चे आयुष गहलोत को 12वीं कक्षा तक मुफ्त में स्कूल में पढ़ाया जाएगा।

Latest news
Related news