लखनऊ: यूपी उपचुनाव के बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है. सपा अध्यक्ष ने इस चुनाव को संविधान बनाने वाले और तोड़ने वाले के बीच बताया और दावा किया कि पीडीए ही संविधान की रक्षा करेगी. इस दौरान अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह चुनाव बाबा साहब को मानने वालों और ‘बाबा’ (सीएम योगी आदित्यनाथ) को मानने वालों के बीच है.
एक्स पर वीडियो शेयर कर दिया बयान
अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर के साथ उनका एक बड़ा कटआउट नजर आ रहा है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा- ‘यह बाबा साहब को मानने वालों और ‘बाबा’ को मानने वालों के बीच की लड़ाई है। एक तरफ संविधान बनाने और बचाने वाले लोग हैं; दूसरी ओर, ऐसे लोग हैं जो संविधान को नष्ट करने जा रहे हैं।
सपा मुखिया ने पीडीए को लेकर क्या कहा?
सपा अध्यक्ष ने कहा कि अब तक संविधान ने पीडीए की रक्षा की है. अब पीडीए संविधान की रक्षा करेगा!‘एकता’ का उद्घोष कीजिए. जय संविधान, जय पीडीए!