Monday, November 18, 2024

कृषि कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा नई तकनीक से बढ़ेगा चार गुना प्रोडक्शन

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में आयोजित कृषि भारत 2024 समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसानों को उत्पादन बढ़ाने के लिए नई तकनीकों को अपनाना चाहिए. उन्होंने आगे कहा, ‘हमारा ध्यान कृषि क्षेत्र को उन्नत तकनीक के साथ आगे बढ़ाने पर होना चाहिए. देश में कई कृषि-जलवायु क्षेत्रों को देखते हुए, प्रत्येक राज्य अलग-अलग अनुभव लेकर आता है। हम एक-दूसरे से बहुत कुछ सीख सकते हैं।

आधुनिक तकनीक को अपनाने पर अधिक जोर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, योगी सरकार ने चार दिवसीय कृषि एवं तकनीकी कार्यक्रम में किसानों की आय बढ़ाने के लिए खेती को व्यवसाय से जोड़ने और आधुनिक तकनीक को अपनाने के महत्व पर अधिक जोर डाला है.

बिना कोल्ड स्टोरेज के आनाज रखें सेफ

कृषि भारत 2024 कार्यक्रम में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने गामा रेडिएशन प्लांट के बारे में जानकारी ली. उन्होंने सीखा कि बिना किसी कोल्ड स्टोरेज के अनाज और फल 6 महीने से अधिक समय तक कैसे सुरक्षित रख सकते हैं?

कृषि मंत्री ने कार्यक्रम में क्या कहा?

कृषि मंत्री ने कहा कि यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023 में हस्ताक्षरित 500 करोड़ रुपये के एमओयू के आधार पर पीओसीटी ग्रुप ने पहले चरण में 200 करोड़ रुपये का निवेश कर लखनऊ में गामा रेडिएशन प्लांट स्थापित किया है. जल्द ही इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे.

खेती के लिए केवल 11 प्रतिशत ही हिस्सा सही

मुख्यमंत्री ने कहा कि यद्यपि राज्य में भारत की 17 प्रतिशत आबादी (25 करोड़) है और देश की कृषि योग्य भूमि केवल 11 प्रतिशत है, फिर भी यह कुल कृषि उत्पादन में 20 प्रतिशत का योगदान देता है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि राज्य के प्रचुर जल संसाधनों और उपजाऊ भूमि को दर्शाती है और इसका उपयोग उत्पादन को तीन से चार गुना बढ़ाने के लिए किया जा सकता है।

Latest news
Related news