लखनऊ। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में बालरोग विभाग के एसएनसीयू वार्ड में शुक्रवार देर रात भीषण आग में 10 नवजात बच्चों की मौत हुई है। वहीं कई बच्चे झुलस गए। इसकी जानकारी मिलते ही यूपी मुख्यमंत्री योगी ने झांसी मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में हुई दुर्घटना पर गहरा शोक जताया है।
डिप्टी सीएम और प्रमुख सचिव मौके पर पहुंचे
देर रात घटना की सूचना मिलते ही डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और प्रमुख सचिव को घटनास्थल पर भेजा। साथ ही सीएम योगी पूरी रात घटनास्थल से पल-पल की जानकारी लेते रहे। सीएम योगी ने बीती रात मेडिकल कॉलेज के नीकू वार्ड में आग की दुखद घटना का संज्ञान लिया। संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए है। सीएम योगी के निर्देश पर आलाअधिकारियों ने मोर्चा संभाला। जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन के माध्यम 15 से 20 मिनट में ज्यादातर बच्चों को सकुशल बचाया गया।
पल-पल की मॉनिटरिंग
वहीं सीएम योगी रेस्क्यू ऑपरेशन की पल-पल की मॉनिटरिंग और अधिकारियों से बातचीत करते रहे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतक बच्चों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। साथ ही अधिकारियों को पीड़ितों को हर संभव मदद के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर घटना में असमय काल कवलित नवजात बच्चों के माता-पिता को 5-5 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष से मुहैया कराई जा रही है।