लखनऊ। प्रयागराज में यूपी लोक सेवा आयोग के बाहर चल रहे छात्र आंदोलन के दौरान सरकारी बैरियर और नामी कोचिंग का बोर्ड तोड़ने के आरोप में 12 छात्रों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है। इनमें से 2 नामजद और बाकी से अज्ञात आरोपी है। इसके अतिरिक्त माहौल खराब करने के प्रयास करने पर 10 को हिरासत में लिया है।
तीसरे दिन भी विरोध जारी
रात तक उनसे पूछताछ की गई। परीक्षा के खिलाफ छात्रों का विरोध-प्रदर्शन लगातार तीसरे दिन जारी है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्रीलिम्स 2024 और आरओ, एआरओ प्रिलिम्स 2023 परीक्षाओं को 2 दिन, 2 शिफ्ट में आयोजित कराने का फैसला लिया है। इस फैसले का छात्र विरोध कर रहे हैं। 11 नवंबर को फिर से इस फैसले के खिलाफ दिल्ली से लेकर यूपी तक अभ्यर्थी सड़कों पर आकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्र वन डे वन एग्जाम की मांग पर अड़े हुए है।
होर्डिंग फाड़ने पर एफआईआर
इसी बीच प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट की सिविल लाइंस थाने में यूपी लोक सेवा आयोग के बाहर चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान एक नामी प्राइवेट कोचिंग की होर्डिंग पोल पर चढ़कर फाड़ने के आरोप में 12 लोगों के खिलाफ एफआई दर्ज की गई है। बीएनएस ने अलग-अलग धाराओं में केस को दर्ज कर लिया है। स्वयं सिविल लाइंस थाने के एसआई कृष्णा मुरारी ने शिकायत दर्ज कराई है। कोचिंग की होर्डिंग को फाड़ने और तोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
10 अज्ञात की तलाश जारी
वीडियो के वायरल होने के बाद ही पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज की है। नामजद दोनों व्यक्तियों का नाम अभिषेक शुक्ला और राघवेंद्र है। बाकी के 10 अज्ञात के खिलाफ तोड़फोड़ करने और सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अब वायरल वीडियो और सीसीटीली के आधार पर अज्ञात युवकों की पहचान करने में जुटी है।