Thursday, November 14, 2024

Protest: प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज, फैसले पर अड़ा आयोग

लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से प्रस्तावित पीसीएस प्रारंभिक और RO-ARO प्रारंभिक परीक्षा 2दिन कराने के विरोध में प्रतियोगी छात्रों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। आंदोलन की तैयारी के मद्देनजर जिला प्रशासन और आयोग प्रशासन में बवाल मचा हुआ है। इसको देखते हुए सोमवार को सुबह से ही भारी सुरक्षा बल को तैनात किया गया है।

रास्तों पर बैरिकेडिंग की गई

आयोग की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग की गई है। वहीं पूरे इलाके को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है। आयोग की ओर बढ़ रहे प्रतियोगी छात्रों को पुलिस ने खदेड़ दिया। इससे छात्रों की भीड़ में भगदड़ मच गई। पूरे जिले की सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है। इस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच वाद-विवाद हो गया। इसके बाद पुलिस ने छात्रों के ऊपर लाठीचार्ज कर दिया। जिससे छात्रों में भगदड़ मच गई। बड़ी संख्या में प्रतियोगी छात्राएं भी आंदोलन में शामिल हुई थीं।

सोशल मीडिया पर हैशटैग वायरल

लाठीचार्ज के बाद छात्र चारों तरफ बिखर गए। पुलिस के साथ ही दमकल की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। प्रतियोगी छात्र एक ही मांग पर अड़े हैं कि पीसीएस और आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 1 ही दिन आयोजित करानी चाहिए। सोशल मीडिया प्लेफॉर्म एक्स पर ‘हैशटैग यूपीपीएससी आरओ/एआरओ वनशिफ्ट’ नाम से चलाए गए अभियान को 2.40 लाख छात्रों ने अपना समर्थन दिया। हालांकि, इतने व्यापक विरोध के बाद भी आयोग ने शाम को ही दोनों परीक्षाएं 2 दिन आयोजित कराने का फैसला लिया है।

21 नवंबर को होगी बैठक

जिससे छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। पीसीएस और आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2 दिन कराने के यूपीपीएससी के फैसले के खिलाफ छात्र आंदोलन करने लगें। वहीं आयोग भी 2 दिन परीक्षा आयोजित कराने के फैसले पर अड़ा पड़ा है। परीक्षा प्रदेश के 44 जिलों में आयोजित कराई जाएगी। इसके लिए आयोग ने सभी जिलाधिकारियों की बैठक 21 नवंबर को बुलाई है, इसमें परीक्षा को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।

Latest news
Related news