Saturday, November 23, 2024

Gift: सीएम योगी की बड़ी सौगात, पुस्तक मेला के साथ डबल डेकर बस की सुविधा

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी ने शनिवार की सुबह लखनऊ में गोमती पुस्तक महोत्सव का उद्धाटन किया। यह महोत्सव 9 से 17 नवंबर तक चलेगा। इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि आज के डिजिटल युग में हम अधिकाधिक स्मार्ट फोन में कैद होकर रह गए हैं। टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल पहले इंसान करता था।

डबल डेकर बस की शुरूआत

अब ऐसा समय आ गया है कि टेक्नोलॉजी हमारा इस्तेमाल कर रही है। हमें इससे बचने की जरुरत है। एक युवा 24 में से 6 घंटे फोन पर बिता रहा है यानी इंसान अपने जीवन का एक चौथाई हिस्सा फोन पर बिताता है। हमें फिर से कालजयी रचनाओं के लिए लेखकों को प्रोत्साहित करना होगा। पाठ्यक्रमके साथ-साथ बच्चों को हम कुछ ऐसी किताबें भी देनी होगी जो उनमें भावनाओं को जगा सकें। लखनऊवासियों को डबल डेकर इलेक्ट्रिक एसी सिटी बस से सफर करने का सपना पूरा होने जा रहा है।

10 नवंबर से कर सकेंगे यात्रा

65 सीटर वाली डबल डेकर बस को शनिवार को सीएन ने इंदिरागांधी प्रतिष्ठान से हरी झंडी दिखाई और आगे के लिए रवाना किया। पहले ट्रायल रन में स्कूल विद्यार्थियों को इससे सफर कराया जाएगा। यह बस गोमतीनगर के लखनऊ दर्शन, अंबेडकर पार्क होते हुए 1090 के बाद जनेश्वर मिश्र पार्क होते हुए वापस इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान आएगी। शुक्रवार को नगरीय परिवहन निदेशालय की ओर से जारी बस रुट और किराया तय कर लिया गया है। आम जनता को 10 नंवबर से डबल डेकर बस से यात्रा करने का अवसर मिलेगा।

Latest news
Related news