Thursday, December 26, 2024

Poster War: सपा दफ्तर का एक और वायरल पोस्टर, बटेंगे तो सिलेंडर 1200 का, एक रहेंगे तो सिलेंडर 400 का

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान बटेंगे तो कटेंगे को लेकर पक्ष और विपक्ष में लगातार पोस्टरवार जारी है। गुरुवार को सपा दफ्तर के बाहर एक और पोस्टर लगाया गया है, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव की तस्वीर लगाई गई है।

सपा कार्यालय का पोस्ट चर्चा का विषय

सपा कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर अक्सर चर्चा का विषय बनते हैं। इससे पहले भी कई पोस्टर लगे जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे थे। इस बार लगे पोस्टर में कहा गया है कि अगर बंटेंगे तो सिलेंडर 1200 रुपये में मिलेगा और अगर एक रहेंगे तो 400 रुपये में मिलेगा। यह पोस्टर कांग्रेस नेता अजीत कुमार मौर्या की ओर से लगाया गया है। बता दें कि सीएम योगी के बयान पर सपा ने पलटवार करते हुए कहा था कि न बटेंगे न कटेंगे पीडीए संग रहेंगे।

सभी धर्मों के लोगों को किया प्रदर्शित

इस पोस्टर में भी पीडीए मतलब पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों के एक रहने की बात कही गई है। पोस्टर में दाहिनी ओर ऊपर की तरफ सभी धर्मों के लोगों को प्रदर्शित करते हुए एक तस्वीर भी लगाई गई है। पोस्टर में लिखा है.. न बटेंगे न कटेंगे एक हैं और एक रहेंगे। बटेंगे तो गैस सिलेंडर 1200 की कीमत में मिलेगा और वहीं अगर एक रहेंगे तो सिलेंडर 400 रुपये की कीमत में मिलेगा। इसी प्रकार इसके पास एक और पोस्टर लगाया गया है जिसमें कहा गया है कि पीडीए की होगी जीत- एकता की होगी जीत।

पोस्टरवार और उपचुनाव

गंगा-जमुना, तहजीब को न ही बंटने देंगे ना ही समाज की एकता को कटने देंगे। यह पोस्टर सपा प्रवक्ता अभिषेक बाजपेई की ओर से लगाया गया है। प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। 20 नवंबर को उप चुनाव के लिए मतदान होगा। चुनाव का रिजल्ट 23 नवंबर को घोषित होगा। इस पोस्टरवार को उपचुनाव और आने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।

Latest news
Related news