लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने चुनावी दौरे के दूसरे दिन महाराष्ट्र में रहेंगे। झारखंड दौरे के बाद बुधवार को वे महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव प्रचार में पहुंचेंगे। वे वहां भाजपा उम्मीदवारों को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री की पहली जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम योगी की पहली जनसभा वाशिम विधानसभा में होगी।
तीन रैलियों को करेंगे संबोधित
वे यहां से भाजपा उम्मीदवार श्याम रामचरण खोड़े के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री की दूसरी जनसभा अमरावती जनपद के तिवसा विधानसभा क्षेत्र उम्मीदवार राजेश श्रीराम वानखेड़े के लिए की जाएगी। योगी बुधवार को तीसरी जनसभा अकोला जिले में करेंगे। यहां के मूर्तिजापुर विधानसभा से उम्मीदवार हरीश मारोटिअप्पा पिम्पले के लिए मतदान को लेकर जनता से अपील करेंगे। महाराष्ट्र विधानसभाके लिए दौड़ आधिकारिक तौर पर आरंभ हो गई है।
चुनाव प्रचार ने पकड़ा जोर
पूरे राज्य में चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। कांग्रेस और भाजपा समेत प्रमुख दलों ने अपने स्टार प्रचारकों के दौरें के साथ चुनावी मैदान में जुट गए हैं। आगामी 13 दिनों में प्रमुख नेता पूरे महाराष्ट्र में रैलियों को संबोधित करेंगे। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराष्ट्र में 15 रैलियों को संबोधित करेंगे। जिसमें मुंबई भी शामिल है। राजनीतिक विश्लेषकों की माने तो योगी आदित्यनाथ की मौजदूगी उनके विवादास्पद नारे बटेंगे तो कटेंगे के साथ महाराष्ट्र में मतदाताओं की भावनाओं पर महत्वपूर्ण असर डाल सकती है।