लखनऊ। यूपी के गोरखपुर में अवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। जिससे जिला अस्पताल में प्रतिदिन लगभग 125 लोग एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगवाने के लिए आते हैं। स्ट्रीट डॉग ने एक मासूम बच्चे को अपना शिकार बनाया है। एक छोटा बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था। तभी अचानक से कुछ अवारा कुत्तों पर उस पह हमला कर दिया।
मासूम को काट खाया
उसे जगह-जगह से काट खाया। परिवार वाले उसे घायल अवस्थाप में अस्पताल लेकर पहुंचे, जिसके बाद बच्चे की तबियत ज्यादा बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। चिलुआताल थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष का कहना है कि नंबर एक के टोला बसंतपुर के निवासी कार्तिक अपनी मां मधु के साथ नानी के घर गया था। उसकी नानी का घर गोरखनाथ थाना क्षेत्र के बनकटा में है। वह देर शाम को दरवाजे के बाहर खेल रहा था। वहीं उसकी मां घर के भीतर थी। इसी दौरान अवारा कुत्तों ने मासूम पर हमला किया और उसे काट खाया।
अस्पताल में भर्ती कराया
बच्चे के चिल्लाने की आवाज मां बाहर आई। देखा डेढ़ साल का मासूम खून से लथपथ पड़ा हुआ था। उसे अवारा कुत्तों ने बुरी तरह से काट रखा था। परिवार वाले आनन -फानन में उसे बीआरडी अस्पताल लेकर पहुंचे। मासूम कार्तिक के मामा विशाल सहनी के मुताबिक डॉक्टरों ने कहा कि जहां-जहां कुत्तों ने मासूम को काटा वहां साबुन से धोकर साफ कर लिजिए। साफ करने 2 दिन बाद आइए बच्चे का इलाज हो जाएगा।
प्राइवेट अस्पताल में इलाज हुआ
उसके बाद हमने उसे एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने इलाज के लिए टिटनेस के दो इंजेक्शन लगाने के साथ ही इलाज किया। मामा ने बताया कि कुछ देर बाद उसकी ज्यादा तबियत खराब हो गई और देर रात लगभग 1 बजे उसकी मौत हो गई।