Tuesday, December 3, 2024

Cabinet: सीएम योगी की कैबिनेट बैठक आज, कई प्रस्तावों पर लगी मोहर

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक का आयोजन किया गया है। आज सुबह 11 बजे कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में उद्योग, नगर विकास और कुंभ मेला जैसे 23 से ज्यादा प्रस्तावों पर मोहर लग सकती है। इन प्रस्तावों से निवेश को गति मिलने में सहायता होगी।

शिक्षक भर्ती के लिए हल खोजना

यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ बीते दिन अचानक राजधानी दिल्ली पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मैराथन बैठक की। प्रधानमंत्री आवास 7 लोककल्याण मार्ग में लगभग एक घंटे चली बैठक में दोनों नेताओं के बीच विधानसभा की 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव और अगले साल जनवरी में आयोजित होने वाले महाकुंभ की तैयारी चर्चा में है। सीएम योगी ने इस दौरान पीएम मोदी को महाकुंभ में आने का न्योता भी दिया। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले से उठे विवाद के लिए हल ढूढ़ा जाएगा।

मुलाकात को लेकर कई अटकलें

पीएम से मुलाकात के बाद सीएम योगी ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। देर रात उनकी गृह मंत्री अमित शाह से बैठक होनी है। पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बने विधानसभा उपचुनाव से पूर्व दोनों नेताओं की मुलाकात को बेहद महत्वपूरण माना जा रहा है। गोर करने वाली बात यह है कि लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के पश्चात सीएम योगी और पीएम मोदी के साथ यह पहली मुलाकात थी। मुलाकात को ले कर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है।

Latest news
Related news