लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को लेकर मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को शनिवार शाम एक धमकी भरा संदेश मिला। इसके बाद से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं. मुंबई पुलिस ने धमकी देने वाली महिला की पहचान कर ली है और उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. आरोप में […]
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को लेकर मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को शनिवार शाम एक धमकी भरा संदेश मिला। इसके बाद से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं. मुंबई पुलिस ने धमकी देने वाली महिला की पहचान कर ली है और उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.
इस मामले को लेकर एक अधिकारी ने आज रविवार को जानकारी दी कि मुंबई पुलिस ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में 24 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार किया है.
महिला की पहचान फातिमा खान के रूप में हुई है. महिला पढ़ी-लिखी है और बीएससी कर चुकी है। सूचना प्रौद्योगिकी में. फातिमा अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर इलाके में रहती हैं। अधिकारी ने बताया कि उनके पिता लकड़ी का कारोबार करते हैं. पुलिस ने महिला को लेकर बताया कि आरोपी महिला पढ़ी-लिखी है, लेकिन मानसिक रूप से बीमार है।